Home / National / राजस्थान में कांग्रेस के 23 उम्मीदवारों की छठी सूची जारी
राजस्थान में कांग्रेस

राजस्थान में कांग्रेस के 23 उम्मीदवारों की छठी सूची जारी

  • जयपुर की हवामहल सीट से जलदाय मंत्री महेश जोशी का टिकट कट

  • हवामहल से महेश जोशी के स्थान पर आरआर तिवाड़ी को मैदान में उतारा गया

  • जोशी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेहद नजदीकी माने जाते हैं।

जयपुर। राजस्थान में कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव के लिए 23 उम्मीदवारों की छठी सूची जारी की है। जयपुर की हवामहल सीट से जलदाय मंत्री महेश जोशी का टिकट कट गया है। भरतपुर सीट कांग्रेस ने आरएलडी के लिए छोड़ दी है। यहां से कांग्रेस अपना उम्मीदवार नहीं उतारेगी। यह लगातार दूसरी बार है, जब भरतपुर सीट को आरएलडी को दिया गया है।

राजस्थान में कांग्रेस की ओर से जारी की गई सूची के अनुसार, हवामहल से महेश जोशी के स्थान पर आरआर तिवाड़ी को मैदान में उतारा गया है। जोशी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेहद नजदीकी माने जाते हैं। छठी सूची में कई नये चेहरों को मौका दिया गया है। कांग्रेस ने पहली सूची में 33, दूसरी में 43, तीसरी सूची में 19, चौथी सूची में 56 और पांचवीं सूची में पांच प्रत्याशियों की घोषणा की गई थी। अब तक कांग्रेस के 200 विधानसभा सीटों में से 179 सीटों पर प्रत्याशी घोषित हो चुके हैं। अब 21 सीटों पर घोषणा बाकी है।

इस खबर को भी पढ़ेंः-संयुक्त राष्ट्र के आश्रय गृह और अस्पताल पर इजरायल के हमले में कई लोगों की मौत

जारी सूची के अनुसार सांगरिया से अभिमन्यू पूनिया, भाद्रा से अजित बेनीवाल, डूंगरगढ़ से मंगलराम गोदारा, पिलानी से पितराम काला, दांतारामगढ़ से वीरेंद्र सिंह, शाहपुरा से मनीष यादव, चौमूं से डॉ. शिखा मील बराला, आमेर से प्रशांत शर्मा, जमवारामगढ़ से गोपाल लाल मीणा, हवामहल से आरआर तिवाड़ी, विद्याधर नगर से सीताराम अग्रवाल, अलवर शहर से अजय अग्रवाल, भरतपुर आरएलडी के लिए रिक्त छोड़ी गई, यहां से सुभाष गर्ग चुनाव लड़ सकते हैं। मालपुरा से घासीलाल चौधरी, मेड़ता से शिवरतन वाल्मीकि, फलोदी से प्रकाश छंगानी, लोहावट से किशनाराम बिश्नोई, शेरगढ़ से मीना कंवर, सूरसागर से शहजाद खान, आहोर से सरोज चौधरी, चोरासी से ताराचंद भागोरा, भीलवाड़ा से ओम नारायणीवाल और लाडपुरा से नैमुद्दीन गुड्डू को प्रत्याशी बनाया गया है।

Share this news

About admin

Check Also

देश की आर्थिक स्थिति उथल-पुथल के दौर में, सरकार के पास कोई ठोस समाधान नहींः कांग्रेस

नई दिल्ली। कांग्रेस ने कहा है कि देश की आर्थिक स्थिति उथल-पुथल के दौर में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *