Home / National / लेह एयरपोर्ट के रनवे पर खराब हुआ भारतीय वायुसेना का विमान, सभी उड़ानें रद्द

लेह एयरपोर्ट के रनवे पर खराब हुआ भारतीय वायुसेना का विमान, सभी उड़ानें रद्द

  •  लेह में मौजूद देश-विदेश के पर्यटकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा

लेह, भारतीय वायुसेना का एक विमान लेह एयरपोर्ट पर मंगलवार को रनवे पर खराब हो गया, जिसके चलते लद्दाख के लिए सभी उड़ानें रद्द करनी पड़ी। लद्दाख की सभी उड़ानें रद्द होने के कारण लेह में मौजूद देश-विदेश के पर्यटकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा है। भारतीय वायुसेना की ओर से अपने विमान को ठीक करने की दिशा में कार्रवाई की जा रही है।
अधिकारियों ने बताया गया कि सुबह दिल्ली से लेह के लिए स्पाइसजेट की एक फ्लाइट एयरपोर्ट पर उतरी। इसके बाद वायुसेना के विमान सी-17 ग्लोबमास्टर ने चंडीगढ़ के लिए उड़ान भरने की तैयारी की। जब ग्लोबमास्टर ने टेक ऑफ की तैयारी की, तो विमान रनवे के बीच अचानक खराब हो गया और वहीं रुक गया। रनवे पर विमान के खराब हो जाने के कारण एयरपोर्ट पर किसी भी विमान का उतरना या वहां से उड़ान भरना संभव नहीं था। इस वजह से एयरपोर्ट अथॉरिटी ने लद्दाख की सभी उड़ानें रद्द कर दीं।
लद्दाख की सभी उड़ानें रद्द होने के कारण लेह में मौजूद देश-विदेश के पर्यटकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, क्योंकि इनमें अन्य देशों के कुछ पर्यटकों की दिल्ली से अपने देश के लिए कनेक्टिंग फ्लाइट थी।
साभार -हिस

Share this news

About desk

Check Also

MODI

पश्चिम बंगाल को बांग्लादेश बनाना चाहती हैं ममता : नरेंद्र मोदी

उत्तर प्रदेश को भी पश्चिम बंगाल बनाना चाहते हैं अखिलेश यादव पुरानी बुआ ने किया …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *