Home / National / डच राजदूत ने शांति पथ पर ट्यूलिप वॉक और प्रदर्शनी का किया दौरा

डच राजदूत ने शांति पथ पर ट्यूलिप वॉक और प्रदर्शनी का किया दौरा

नई दिल्ली, नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) ट्यूलिप फेस्टिवल के तहत सोमवार को डच राजदूत मार्टिन वेन डेन बर्ग चाणक्यपुरी स्थित ट्यूलिप वॉक, शांति पथ में शामिल हुए। यहां उन्होंने ट्यूलिप प्रदर्शनी का दौरा भी किया। इस दौरान एनडीएमसी अध्यक्ष अमित यादव उनके साथ थे।

एनडीएमसी वसंत ऋतु के स्वागत के लिए 14 से 26 फरवरी तक चाणक्यपुरी स्थित शांति पथ के लॉन में ट्यूलिप फेस्टिवल का आयोजन कर रही है। ट्यूलिप फेस्टिवल के तहत “ट्यूलिप वॉक” और “ट्यूलिप फोटोग्राफी प्रतियोगिता” के प्रति आम जनता से मिली सहर्ष उत्साहजनक प्रतिक्रिया अभूतपूर्व है, जो हर बीतते दिन के साथ बेहतर होती जा रही है।

वहीं एनडीएमसी ट्यूलिप उत्सव के दौरान ट्यूलिप वॉक और फोटोग्राफी जैसी प्रतियोगिताएं भी आयोजित कर रही है। एनडीएमसी से मिली जानकारी के अनुसार, ट्यूलिप वॉक का आयोजन 25 और 26 फरवरी को शांतिपथ के लॉन में किया जाएगा।
गैर सरकारी संस्था “गिव मी ट्रीज ट्रस्ट” (जीएमटीटी) ने शांतिपथ के इतिहास, ट्यूलिप के इतिहास और ट्यूलिप की विविधता व आसपास के स्मारकों को ध्यान में रखते हुए ट्यूलिप वॉक की सामग्री विकसित की है। जीएमटीटी भारत में भी सबसे अधिक पेड़ लगाने वाला एनजीओ है, जो प्रकृति शिक्षा, प्रशिक्षण और विषयगत सैर आयोजन कराता है।
साभार -हिस

Share this news

About desk

Check Also

MODI

वीरों की धरती बुंदेलखंड में बनेगा डिफेंस कॉरिडोर: नरेन्द्र मोदी

हमीरपुर। भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि हमारी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *