Home / National / गडकरी ने बाड़मेर में एनएच-25 के उन्नयन और पुनर्वास कार्य को दी मंजूरी
देश में जल्द ही इथेनॉल पम्प की होगी शुरुआत : गडकरी
देश में जल्द ही इथेनॉल पम्प की होगी शुरुआत : गडकरी

गडकरी ने बाड़मेर में एनएच-25 के उन्नयन और पुनर्वास कार्य को दी मंजूरी

नई दिल्ली, केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने राजस्थान के बाड़मेर जिले में एनएच-25 एक्सटेंशन के 2-लेन के उन्नयन और पुनर्वास कार्य को ईपीसी मोड के तहत 235.15 करोड़ रुपए की लागत के साथ मंजूरी दे दी है।

केंद्रीय मंत्री ने सिलसिलेवार ट्वीट्स कर कहा कि राजस्थान राज्य में एनएच-25 एक्सटेंशन जिला बाड़मेर के घगड़िया-मुनाबाव खंड के पेव्ड शोल्डर के साथ 2-लेन के उन्नयन और पुनर्वास कार्य को ईपीसी मोड के तहत 235.15 करोड़ रुपए की लागत के साथ स्वीकृति दी गई है।
उन्होंने कहा कि यह परियोजना राजस्थान के पिछड़े जिलों से होकर गुजरती है, परियोजना मार्ग के सुधार से इस क्षेत्र का आर्थिक विकास होगा और भीड़भाड़ मुक्त यातायात की आवाजाही होगी।
गडकरी ने कहा कि यह परियोजना एनएच-68 (जैसलमेर-बाड़मेर-सांचोर), एनएच-25 (जोधपुर-पचपदरा-बाड़मेर) और एनएच-925 (बकासर-गगड़िया) से कनेक्टिविटी में सुधार करेगी। उन्होंने कहा कि एनएच-25 (एक्सटेंशन) भारतमाला सड़क नेटवर्क से लिंक प्रदान करता है जो मुनाबाव-धनाना-तनोट (एनएच-70) को जोड़ने वाली अंतरराष्ट्रीय सीमा के समानांतर चल रहा है। यह मुनाबाव को बाड़मेर जिला मुख्यालय से भी जोड़ता है जहां कई सैन्य ठिकाने स्थित हैं।
उन्होंने कहा कि मुनाबाव (अंतरराष्ट्रीय सीमा) जो वर्तमान में सिंगल लेन है, यहा रसद प्रदान करने के लिए रणनीतिक दृष्टि से यह राष्ट्रीय राजमार्ग बहुत महत्वपूर्ण है।
साभार-हिस

Share this news

About desk

Check Also

मुंबई के अस्पताल में जच्चा बच्चा की मौत पर एनसीडब्ल्यू ने महाराष्ट्र सरकार से मांगी रिपोर्ट

नई दिल्ली। मुंबई के एक अस्पताल में कथित तौर पर बिजली गुल होने पर टार्च …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *