Home / National / आईएएस पूजा सिंघल के करीबी अभिजीत सेन के कोलकाता स्थित ठिकाने पर ईडी की छापेमारी

आईएएस पूजा सिंघल के करीबी अभिजीत सेन के कोलकाता स्थित ठिकाने पर ईडी की छापेमारी

रांची, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बुधवार को आईएएस पूजा सिंघल के करीबी अभिजीत सेन के कोलकाता के ठिकानों पर छापेमारी की है। अभिजीत सेन एक व्यवसायी है जो मुख्य रूप से निर्माण और इंटीरियर डिजाइनिंग का व्यवसाय करता है। ईडी की पांच सदस्यीय टीम सेन की तलाश कर रही हैं जो छिप गया है।

सेन पर आरोप है कि उसने कारोबार के जरिए कई नौकरशाहों के पैसे को अवैध तरीके से सफेद किया गया है। उसका आवास जोधपुर पार्क में स्थित है। ईडी के मुताबिक झारखंड कैडर की आईएएस पूजा सिंघल के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग जांच के सिलसिले में यह छापेमारी की जा रही है। दूसरी ओर ईडी की टीम आईएएस पूजा सिंघल से रांची के एयरपोर्ट स्थित कार्यालय में पूछताछ कर रही है।
उल्लेखनीय है कि आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल को ईडी ने सोमवार को समन जारी किया था। समन जारी होने के बाद मंगलवार को वे ईडी कार्यालय में हाजिर हुई थीं। ईडी अधिकारियों ने उनसे उनकी आमदनी के स्रोत, मनरेगा घोटाले में उनकी भूमिका और उनके बैंक खाते में जमा नगद राशि से संबंधित सवाल पूछे थे। कल ईडी अधिकारियों ने सिंघल से 9 घंटे तक पूछताछ की थी।
साभार-हिस

Share this news

About desk

Check Also

MODI

टीएमसी और कांग्रेस की सोच विकास की नहीं, ये पार्टियां भ्रष्टाचार फैलाना ही जानती हैं : मोदी

कोलकाता। लोकसभा चुनाव 2024 के पांचवें चरण के मतदान से पहले रविवार को पं. बंगाल …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *