Home / National / रोहतक में गार्ड को गोली मारकर दो करोड़ 62 लाख रुपये लूटे

रोहतक में गार्ड को गोली मारकर दो करोड़ 62 लाख रुपये लूटे

  • एटीएम में पैसे डालने आई कैश वैन को बनाया गया निशाना

रोहतक (हरियाणा), शहर के सेक्टर एक में शुक्रवार को एटीएम मशीन में नकदी डालने आई कैश वैन को निशाना बनाते हुए सुरक्षाकर्मी को गोली मारकर बदमाशों ने दो करोड़ 62 लाख रुपये लूट लिए। लुटेरे सुरक्षाकर्मी का हथियार लेकर फरार हो गए।
सूचना मिलने पर आईजी ममता सिंह और एसपी उदय सिह मीणा सहित भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने पूरे जिले में नाकाबंदी कर वाहनों की पड़ताल की, लेकिन लुटेरो के बारे में कोई सुराग नहीं मिला। बताया जा रहा है कि बदमाश खाली बोरियां अपने साथ लाए थे। बोरियों में नकदी भर कर फरार हो गए।

पुलिस के अनुसार शुक्रवार दोपहर करीब दो बजे कैश वैन सेक्टर एक स्थित एक्सिस बैक के एटीएम में रुपये डालने पहुंचीं। इसी दौरान मोटरसाइकिल सवार दो युवक वहां पहुंचे और जैसे ही कैश वैन से सुरक्षाकर्मी नीचे उतरा तभी युवकों ने उस पर फायरिंग शुरू कर दी। गोली लगने से सुरक्षाकर्मी घायल हो गया और वहीं गिर गया। इसके बाद बदमाशों ने कैश वैन में रखे बक्सों से कैश निकाला और बोरियों में भरकर फरार हो गए।
वारदात के बाद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक उदय सिंह मीना व अपराध जांच शाखा की टीम मौके पर पहुंची। जांच में यह बात सामने आई कि एक कार भी कैश वैन का पीछा कर रही थी। आशंका जताई जा रही है कि मोटरसाइकिल सवार युवक कार में कैश लेकर फरार हुए हैं। गोली लगने से घायल हुए सुरक्षाकर्मी को पीजीआई में भर्ती कराया गया है। उसकी हालत गंभीर है।

पुलिस महानिरीक्षक ममता सिंह ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस अधीक्षक का कहना है कि अलग-अलग टीमें बदमाशों की तलाश कर रही है। साथ ही सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
साभार-हिस

Share this news

About desk

Check Also

संविधान और आरक्षण को लेकर भ्रम फैला रहा विपक्ष : आलोक कुमार

हरिद्वार। विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष आलोक कुमार ने कहा कि लोकसभा चुनाव …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *