Home / National / विदेश मंत्री ने की राष्ट्रपति सोलिह से मुलाकात, मालदीव-भारत विशेष साझेदारी पर की चर्चा

विदेश मंत्री ने की राष्ट्रपति सोलिह से मुलाकात, मालदीव-भारत विशेष साझेदारी पर की चर्चा

नई दिल्ली, विदेश मंत्री एस जयशंकर ने रविवार को अड्डू शहर में मालदीव के राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह से मुलाकात की और दोनों देशों के बीच विशेष साझेदारी पर चर्चा की। जयशंकर ने राष्ट्रपति सोलिह को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की व्यक्तिगत शुभकामनाएं दीं।

विदेश मंत्री ने ट्वीट कर मुलाकात की जानकारी देते हुए कहा कि राष्ट्रपति सोलिह के कार्यकाल के दौरान कई महत्वपूर्ण पायदान तय करने वाली दोनों देशों के बीच की विशेष साझेदारी पर चर्चा की गई।
इसके बाद एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा कि उन्हें नेशनल कॉलेज ऑफ पुलिस एंड लॉ एनफोर्समेंट (एनसीपीएलई) के उद्घाटन में राष्ट्रपति सोलिह के साथ शामिल होने का सौभाग्य मिला। यह कानून प्रवर्तन से जुड़े भारत के मजबूत समर्थन को रेखांकित करता है।
उन्होंने कहा कि एनसीपीएलई मालदीव में भारत की सबसे बड़ी अनुदान-वित्त पोषित परियोजना है। यह आने वाले वर्षों में एक आधुनिक पुलिस बल का केंद्र होगा। एनसीपीएलई मालदीव और भारत के पुलिस बलों के बीच सहयोग और प्रशिक्षण की परंपराओं को मजबूत करने का काम करेगा।
सरदार पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी और मालदीव पुलिस बल के बीच आज समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर हुए। इससे एनसीपीएलई की क्षमतायें बढ़ेंगी और इसे उत्कृष्टता का एक क्षेत्रीय केंद्र बनने में मदद मिलेगी। इसके अलावा अन्य पहल के माध्यम से मालदीव में पुलिस के बुनियादी ढांचे के उन्नयन का भी समर्थन करेंगे।
इसके बाद विदेश मंत्री ने मालदीव के रक्षा मंत्री इमरान अब्दुल्ला से मुलाकात की। इस दौरान दोनों नेताओं ने कानून प्रवर्तन में क्षमता निर्माण और प्रशिक्षण सहयोग पर चर्चा की। जयशंकर ने कहा कि भारत-मालदीव विशेष साझेदारी के लिए उनके मजबूत समर्थन की वह सराहना करते हैं।
विदेश मंत्री शनिवार को मालदीव पहुंचे थे। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि एक साल बाद मालदीव की यात्रा करने का सौभाग्य मिला। महामारी के बावजूद दोनों देशों के संबंध इस वर्ष प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति सोलिह के मार्गदर्शन में तेजी से प्रगति कर रहे हैं।
साभार-हिस

Share this news

About desk

Check Also

MODI

टीएमसी और कांग्रेस की सोच विकास की नहीं, ये पार्टियां भ्रष्टाचार फैलाना ही जानती हैं : मोदी

कोलकाता। लोकसभा चुनाव 2024 के पांचवें चरण के मतदान से पहले रविवार को पं. बंगाल …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *