Home / National / हिप्र में हैवी स्नोफाल, सड़क पर तीन फीट बर्फ, जेसीबी से गई बारात

हिप्र में हैवी स्नोफाल, सड़क पर तीन फीट बर्फ, जेसीबी से गई बारात

नाहन (सिरमौर) हिमाचल प्रदेश, समूचा प्रदेश बर्फबारी और बरसात से बेहाल है। सड़कों पर बर्फ जमा है। ग्रामीण रास्ते तक बंद हैं। विद्युत व्यवस्था चरमरा गई है। आम जनजीवन अस्त-व्यस्त है। हाल यह है कि इस वजह से एक बारात को जेसीबी से ले जाना पड़ा।

इनदिनों संगड़ाह-गत्ताधार-शिलाई मार्ग पर तीन फीट बर्फ जमा है। संगड़ाह के डिग्री कॉलेज के पास के जावगा से बारात सौंफर गांव जानी थी। सौंफर इसी मार्ग पर संगड़ाह से आठ किलोमीटर दूर है। पहले तो जेसीबी से बर्फ हटाने की कोशिश की गई। इसमें सफलता न मिलने पर जेसीबी से दूल्हा समेत छह बारातियों को भेजा गया। इसके बाद बारातियों के लिए दो और जेसीबी का इंतजाम किया गया। सोमवार सुबह शादी की शेष रस्में पूरी की गईं।
सिरमौर जिले के उपमंडल संगड़ाह के ऊपरी हिस्सों में शनिवार से बर्फ गिर रही है। इससे डेढ़ दर्जन पंचायतों में जनजीवन प्रभावित है। लोक निर्माण विभाग मंडल संगड़ाह में एक भी स्नो कटर नहीं है। जेसीबी से बर्फ हटाने में ज्यादा समय लगता है। रास्ते बंद होने से करीब 150 गाड़ियां जगह-जगह फंसीं है। इनमें कई वाहन सैलानियों के हैं। लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता रतन शर्मा का कहना है कि बर्फ हटाने के लिए आठ जेसीबी की व्यवस्था की गई है।
साभार-हिस

Share this news

About desk

Check Also

MODI

टीएमसी और कांग्रेस की सोच विकास की नहीं, ये पार्टियां भ्रष्टाचार फैलाना ही जानती हैं : मोदी

कोलकाता। लोकसभा चुनाव 2024 के पांचवें चरण के मतदान से पहले रविवार को पं. बंगाल …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *