Home / National / भारत में सॉफ्ट पोर्न हो या ऐरोटीक, आईटी एक्ट में है अपराध

भारत में सॉफ्ट पोर्न हो या ऐरोटीक, आईटी एक्ट में है अपराध

नई दिल्ली, फिल्म अभिनेत्री शिल्पी शेट्टी के पति राज कुंद्रा का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। पुलिस का आरोप है कि राज कुंद्रा पोर्न फिल्म बना रहे थे, वहीं राजकुंद्रा के वकील एरोटिक फिल्म बनाने की बात कह रहे हैं। भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) में इसे लेकर कोई कानून नहीं है, लेकिन आईटी एक्ट-2000 ऐसे वीडियो को प्रसारित या कंटेंट को प्रकाशित करने पर तीन श्रेणी में अपराध की व्याख्या करता है और इनमें सजा का भी प्रावधान है। इतना ही नहीं अगर आप अश्लील वीडियो किसी को भेजते हैं तो वह भी अपराध की श्रेणी में आता है।

START UP FED

सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता और साइबर एक्सपर्ट पवन दुग्गल ने बताया कि भारतीय कानून यह नहीं कहता कि आपको क्या दिखाना है और क्या नहीं, लेकिन कानून यह कहता है कि आपको क्या पब्लिश या ट्रांसमिट नहीं करना है। आईटी एक्ट की धारा 67 में कई सब सेक्शन हैं, जिसके तहत यह अपराध की श्रेणी में आता है। इसके तहत न केवल जेल की सजा बल्कि जुर्माने का भी प्रावधान है।

APANA BAZAR

क्या कहता है आईटी एक्ट 2000

-सॉफ्ट पोर्न मूवी- अगर कोई भी सॉफ्ट पोर्न मूवी को पब्लिश या प्रसारित करता है तो इसे लेकर उसके खिलाफ आईटी एक्ट की धारा 67 के तहत मामला दर्ज होता है। इसमें तीन साल की जेल और पांच लाख रुपये तक के जुर्माने का प्रावधान है।
-हार्ड पोर्न मूवी- अगर कोई भी हार्ड पोर्न मूवी को पब्लिश या प्रसारित करता है तो इसे लेकर उसके खिलाफ आईटी एक्ट की धारा 67ए के तहत मामला दर्ज होता है। इसमें पांच साल की जेल और 10 लाख रुपये तक के जुर्माने का प्रावधान है।
चाइल्ड पोर्नोग्राफी- अगर कोई भी चाइल्ड पोर्नोग्राफी को पब्लिश या प्रसारित करता है या उसे सर्च करता है तो उसके खिलाफ आईटी एक्ट की धारा 67बी के तहत मामला दर्ज होता है। इसमें पांच साल की जेल और 10 लाख रुपये तक के जुर्माने का प्रावधान है।
साभार-हिस

Share this news

About desk

Check Also

महाराष्ट्र में दो सड़क हादसों में तीन की मौत, 28 घायल

मुंबई। महाराष्ट्र में हिंगोली और बुलढ़ाणा जिले में शनिवार को हुए दो सड़क हादसों में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *