Home / Entertainment / मैंने महाप्रज्ञ को पाया 

मैंने महाप्रज्ञ को पाया 

ग्यारहवें महाप्रयाण दिवस के उपलक्ष्य में


हे महायोगी!
मैंने ढूँढा तुमको,
जल-थल-अम्बर में,
महाप्रज्ञ मुस्कुराए,
देखो निज अन्तर में,

भाव विह्वल नत मस्तक,
हृदय पुकारे,
हे देव! प्रज्ञा वर दो,
भटक रही हूँ, यहाँ-वहाँ,
मुक्ति-मार्ग प्रशस्त कर दो।

मैं ना जानूँ,
पूजन की रीति-नीति,
सहज सरल रहूँ सर्वदा,
अकिञ्चन की जीवन-नीति।

नये मानव की कल्पना,
समग्र विश्व को भायी,
अद्भुत चिन्तन ज्योति,
जन-मन में जगमगायी।

तेरे अवदानों की कथा,
मैं ना कह पाऊँगी,
संवेदन सलिला निर्मला,
चुपचाप बह जाऊँगी।

कौन जान सकेगा,
उजाले की गहन पीर,
कुछ तो कहो,
हे पुरुषार्थी धीर-गम्भीर।

जीवन-पोथी में उकेरे,
अनुभूतियों के स्वस्तिक,
सौभागी शब्द-अलंकार,
मोती-से उजले स्फटिक।

यकायक गूँजी,
योगीराज की वाणी,
देह से परे,
अटल जन कल्याणी।

सुनो भोले श्रावकों!
करो न मेरा गुणगान,
अणुव्रत साधो,
आचरण में दो स्थान।

मैं कहाँ दूर हूँ,
महाश्रमण में निहारो
भवोदधि से
अपने को तुम तारो ।

और फिर….
दिव्य आलोक
आत्म प्रदेश में छाया
यूँ मैंने
महाप्रज्ञ को पाया ।

***********
✍🏻 पुष्पा सिंघी , कटक

Share this news

About desk

Check Also

एक इवेंट में पैपराजी की हरकत देख भड़के रणबीर कपूर, वीडियो वायरल

मुंबई ,अभिनेता रणबीर कपूर इस समय नितेश तिवारी निर्देशित फिल्म ‘रामायण’ के कारण सुर्खियों में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *