Home / BUSINESS / स्पाइसजेट इक्विटी शेयर के जरिए जुटाएगी 2,250 करोड़ रुपये, बोर्ड ने मंजूरी दी

स्पाइसजेट इक्विटी शेयर के जरिए जुटाएगी 2,250 करोड़ रुपये, बोर्ड ने मंजूरी दी

नई दिल्ली। आर्थिक संकट से जूझ रही एयरलाइन कंपनी स्पाइसजेट इक्विटी शेयर जारी करके 2,250 करोड़ रुपये की नई पूंजी जुटाएगी। स्पाइसजेट के निदेशक मंडल ने निजी नियोजन के आधार पर इक्विटी शेयर और वारंट जारी करने की मंजूरी दे दी है।

कंपनी ने मंगलवार को शेयर बाजार को बताया कि स्पाइसजेट बोर्ड ने इक्विटी शेयर और वारंट के जरिए रकम जुटाने को मंजूरी दे दी है। बोर्ड ने 32 करोड़ शेयर जारी करने की मंजूरी दी है। इस राशि से कंपनी को अपनी उपस्थिति और बाजार पहुंच बढ़ाने में मदद मिलेगी। शेयर बाजार को दी गई इस जानकारी के बाद कंपनी के शेयरों में 8 फीसदी तक की गिरावट आई है।

चालू वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) में एयरलाइन को 428 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था। इससे पिछले साल की अवधि में उसका शुद्ध घाटा 835 करोड़ रुपये था।
साभार – हिस

Share this news

About desk

Check Also

गेल का चौथी तिमाही में मुनाफा 261 फीसदी बढ़कर 2,176.97 करोड़ रुपये

नई दिल्ली, सार्वजनिक क्षेत्र की गैस कंपनी गेल (इंडिया) लिमिटेड ने वित्त वर्ष 2023-24 की …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *