Home / BUSINESS / मारुति सुजुकी की नवंबर में बिक्री 3.39 फीसदी बढ़ कर 1,64,439 इकाई पर

मारुति सुजुकी की नवंबर में बिक्री 3.39 फीसदी बढ़ कर 1,64,439 इकाई पर

नई दिल्ली। निजी क्षेत्र की वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (एमएसआईएल) की नवंबर में कुल बिक्री 3.39 फीसदी बढ़ कर 1,64,439 इकाई रही है। पिछले साल इसी महीने में यह 1,59,044 इकाई रही थी।

एमएसआईएल ने शुक्रवार को शेयर बाजार को दी गई जानकारी में बताया कि नवंबर में उसकी कुल बिक्री 3.39 फीसदी बढ़ कर 1,64,439 इकाई रही। पिछले साल की इसी अवधि में यह 1,59,044 इकाई थी। कंपनी के मुताबिक यात्री वाहनों, वाणिज्यिक वाहनों और तीसरे पक्ष की आपूर्ति सहित कुल घरेलू बिक्री नवंबर महीने में 1.57 फीसदी बढ़कर 1,41,489 इकाई रही, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह 1,39,306 इकाई थी।

कंपनी ने बताया कि घरेलू स्तर पर यात्री वाहन (पीवी) की कुल बिक्री 1.33 फीसदी की वृद्धि के साथ नवंबर महीने में 1,34,158 इकाई रही, जबकि नवंबर 2022 में 1,32,395 इकाई थी। मारुति सुजुकी ने कहा कि नवंबर महीने में उसका निर्यात भी बढ़ कर 22,950 इकाई से अधिक रहा, जो नवंबर 2022 में 19,738 इकाई था।
साभार – हिस

Share this news

About desk

Check Also

खान सचिव ने खनिज विदेश इंडिया लिमिटेड के पंजीकृत कार्यालय का उद्घाटन किया

नई दिल्ली। खान सचिव वी. एल. कांथा राव ने शनिवार को राजधानी नई दिल्ली, स्थित …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *