Home / BUSINESS / ग्लोबल सपोर्ट से घरेलू शेयर बाजार में तेजी, निफ्टी 19,800 के ऊपर

ग्लोबल सपोर्ट से घरेलू शेयर बाजार में तेजी, निफ्टी 19,800 के ऊपर

  • पहले 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सेंसेक्स 0.60 प्रतिशत और निफ्टी 0.61 प्रतिशत की तेजी के साथ कारोबार कर रहे थे

नई दिल्ली। पॉजिटिव ग्लोबल संकेतों के सपोर्ट से घरेलू शेयर बाजार में भी आज मजबूती का रुख बना हुआ है। आज के कारोबार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई थी। बाजार खुलने के बाद से ही खरीदारी के सपोर्ट के कारण लगातार तेजी बनी हुई है। पहले 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सेंसेक्स 0.60 प्रतिशत और निफ्टी 0.61 प्रतिशत की तेजी के साथ कारोबार कर रहे थे।

शुरुआती एक घंटे के कारोबार के दौरान स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से विप्रो, डॉ रेड्डीज लेबोरेट्रीज, ग्रासिम इंडस्ट्रीज, अल्ट्राटेक सीमेंट और हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयर 2.60 प्रतिशत से लेकर 1.34 प्रतिशत की तेजी के साथ कारोबार कर रहे थे। दूसरी ओर, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, कोल इंडिया, इंडसइंड बैंक और एचडीएफसी लाइफ के शेयर 0.79 प्रतिशत से लेकर 0.10 प्रतिशत की गिरावट के साथ कारोबार करते नजर आ रहे थे।

अभी तक के कारोबार में स्टॉक मार्केट में 2,012 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हो रही थी। इनमें से 1,710 शेयर मुनाफा कमाकर हरे निशान में कारोबार कर रहे थे, जबकि 302 शेयर नुकसान उठाकर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल सभी 30 शेयर लिवाली के सपोर्ट से हरे निशान में बने हुए थे। सुबह 10:15 बजे तक के कारोबार में सेंसेक्स में शामिल किसी भी शेयर में गिरावट का रुख नहीं था। दूसरी ओर, निफ्टी में शामिल शेयरों में से 46 शेयर हरे निशान में और 4 शेयर लाल निशान में कारोबार करते दिख रहे थे।

बीएसई का सेंसेक्स आज 297.06 अंक की तेजी के साथ 66,376.42 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होते ही खरीदारों ने लिवाली का जोर बना दिया, जिसके कारण इस सूचकांक की चाल में तेजी आ गई। पहले आधे घंटे के कारोबार में ही ये सूचकांक उछल कर 66,571.98 अंक के स्तर पर पहुंच गया। हालांकि इसके बाद कुछ देर के लिए बिकवाली का जोर भी बनता नजर आया। बाजार में लगातार जारी खरीद बिक्री के बीच पहले 1 घंटे का कारोबार पूरा होने के बाद सुबह 10:15 बजे सेंसेक्स 399.31 अंक की मजबूती के साथ 66,478.67 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

सेंसेक्स की तरह ही एनएसई के निफ्टी ने आज 77.15 अंक की बढ़त के साथ 19,767 अंक से कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलते ही शुरू हुई लिवाली के कारण ये सूचकांक भी थोड़ी ही देर में 140 अंक से अधिक की छलांग लगा कर 19,832 अंक के स्तर पर पहुंच गया। हालांकि इसके बाद मुनाफावसूली के कारण इस सूचकांक की चाल में भी थोड़ी गिरावट नजर आई। बाजार में लगातार जारी लिवाली और बिकवाली के बीच पहले 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे निफ्टी 119.35 अंक की मजबूती के साथ 19,809.20 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

पॉजिटिव ग्लोबल संकेतों के बीच आज प्री ओपनिंग सेशन में घरेलू शेयर बाजार ने मजबूती के साथ कारोबार की शुरुआत की थी। इस सेशन में बीएसई का सेंसेक्स 257.12 अंक यानी 0.39 प्रतिशत की तेजी के साथ 66,325.42 अंक के स्तर पर था। वहीं निफ्टी प्री ओपनिंग सेशन में 95.85 अंक यानी 0.49 प्रतिशत की बढ़त के साथ 19,785.70 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ था।

इसके पहले पिछले कारोबारी दिन मंगलवार को सेंसेक्स 566.97 अंक यानी 0.87 प्रतिशत की मजबूती के साथ 66,079.36 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी ने 177.50 अंक यानी 0.91 प्रतिशत की छलांग लगा कर 19,689.85 अंक के स्तर पर मंगलवार के कारोबार का अंत किया था।

 

Share this news

About admin

Check Also

गेल का चौथी तिमाही में मुनाफा 261 फीसदी बढ़कर 2,176.97 करोड़ रुपये

नई दिल्ली, सार्वजनिक क्षेत्र की गैस कंपनी गेल (इंडिया) लिमिटेड ने वित्त वर्ष 2023-24 की …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *