Home / BUSINESS / जनवरी में 14 दिन बैंकों में रहेगा अवकाश, ये है छुट्टियों की लिस्ट

जनवरी में 14 दिन बैंकों में रहेगा अवकाश, ये है छुट्टियों की लिस्ट

नई दिल्ली, डिजिटल बैंकिंग लेन-देन के दौर में आवश्यक कामकाज को लेकर यदि आपको बैंक जाना जरूरी है, तो यह आपके काम की खबर है। नए साल के पहले महीने जनवरी में बैंकों में कुल 14 दिन अवकाश रहेगा। जनवरी की बैंक छुट्टियों पर आप एक नजर डाल लें, ताकि आपको परेशानियों का सामना ना करना पड़े।

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) की ओर से जनवरी, 2023 के लिए बैंकों की छुट्टियों की जारी सूची के मुताबिक अलग-अलग राज्यों में बैंकों में 14 दिन अवकाश रहेगा। रिजर्व बैंक की गाइडलाइंस के अनुसार जनवरी महीने में बैंकों की कुल 14 छुट्टियों में हफ्ते का दूसरा और चौथा शनिवार तथा रविवार का साप्ताहिक अवकाश भी शामिल है।

आरबीआाई की इस सूची के मुताबिक जनवरी में सिर्फ आठ दिन ही बैंक बंद रहेंगे, लेकिन महीने के दूसरे और चौथे शनिवार तथा प्रत्येक रविवार के अवकाश को मिलाकर बैंकों में कुल 14 छुट्टियां हो जाएंगी। हालांकि, इस दौरान लोगों के लिए ऑनलाइन बैंकिंग सेवा और एटीएम सर्विस चालू रहेगी।

जनवरी में बैंक छुट्टियों की पूरी लिस्ट:-

1 जनवरी:- महीने का पहला रविवार होने की वजह से देशभर में बैंक बंद रहेंगे।

5 जनवरी:- गुरु गोविंद सिंह जयंती के अवसर पर बैंकों में रहेगा अवकाश।

8 जनवरी :- महीने का दूसरा रविवार होने की वजह से बंद रहेंगे बैंक।

11 जनवरी :- मिशनरी डे के अवसर पर मिजोरम में बैंक बंद रहेंगे।

12 जनवरी :- स्वामी विवेकानंद जयंती के मौके पर पश्चिम बंगाल में बैंक बंद रहेंगे।

14 जनवरी :- मकर संक्रांति और महीने का दूसरा शनिवार के अवसर पर बैंक बंद रहेंगे।

15 जनवरी- पोंगल, माघ बिहू और रविवार को सभी राज्यों की बैंकों में छुट्टी रहेगी।

22 जनवरी :- रविवार को सोनम लोसर (सिक्किम) और साप्ताहिक अवकाश पर बैंक बंद रहेंगे।

23 जनवरी :- नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती पर असम में बैंक बंद रहेंगे।

25 जनवरी:- हिमाचल प्रदेश का राज्य दिवस के कारण बैंकों में अवकाश रहेगा।

26 जनवरी:- गणतंत्र दिवस के मौके पर पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे।

28 जनवरी:- महीने का चौथा शनिवार के अवसर पर बैंक बंद रहेगा।

29 जनवरी:- रविवार को साप्ताहिक अवकाश की वजह से बैंक बंद रहेंगे।

31 जनवरी:- मंगलवार को मी-दम-मी-फी के कारण असम में बैंक बंद रहेंगे।
साभार-हिस

Share this news

About desk

Check Also

अडाणी पोर्ट्स का चौथी तिमाही में मुनाफा 77 फीसदी बढ़कर 2,014 करोड़ रुपये

नई दिल्ली, अडाणी समूह की कंपनी अडाणी पोर्ट्स ने वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *