Home / BUSINESS / शुरुआती उतार चढ़ाव के बाद शेयर बाजार में सपाट कारोबार

शुरुआती उतार चढ़ाव के बाद शेयर बाजार में सपाट कारोबार

नई दिल्ली, गुरुवार के वीकली एक्सपायरी के पहले आज घरेलू शेयर बाजार सपाट स्तर पर सीमित दायरे में कारोबार करता नजर आया। दिनभर हुई खरीद-बिक्री के दौरान ऑटोमोबाइल और फार्मास्युटिकल सेक्टर के शेयरों में मामूली तेजी का रुख बना रहा। दूसरी ओर रियल्टी, आईटी और एफएमसीजी सेक्टर के शेयरों पर बिकवाली का दबाव बना रहा। शुरुआती कारोबार में हुए उतार-चढ़ाव के बाद दिनभर कमोबेश सपाट स्तर पर कारोबार करके सेंसेक्स ने 35.78 अंक की कमजोरी के साथ और निफ्टी ने 9.65 अंक की मजबूती के साथ आज के कारोबार का अंत किया।

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स आज 124.27 अंक की मजबूती के साथ 58,977.34 अंक के स्तर पर खुला। शुरुआती 1 घंटे के कारोबार में ही शेयर बाजार में जोरदार उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी, जिसके कारण सेंसेक्स बिकवाली के दबाव में पहले 269.71 अंक का गोता लगाकर 58,583.36 अंक तक पहुंच गया। वहीं लिवाली का सपोर्ट मिलने पर सूचकांक ने 131.25 अंक की छलांग लगाकर 58,984.32 अंक तक पहुंचने में सफलता भी हासिल की।

शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद घरेलू शेयर बाजार में लगभग सपाट स्तर पर कारोबार होता रहा। बाजार में बीच-बीच में बिकवाली का दबाव भी बढ़ता रहा, जिससे सेंसेक्स में कमजोरी बनती दिखी। दूसरी ओर लिवाली के सपोर्ट से बाजार थोड़ी थोड़ी देर पर रिकवरी भी करता रहा। दिनभर हुई खरीद बिक्री के बाद सेंसेक्स 35.78 अंक यानी 0.06 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 58,817.29 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

सेंसेक्स की तरह ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने आज 41 अंक की मजबूती के साथ 17,566.10 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। शुरुआती 1 घंटे के कारोबार में लिवालों और बिकवालों के बीच चली खींचतान के कारण निफ्टी में भी लगातार उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी रही। बिकवाली के दबाव में निफ्टी 80.30 अंक लुढ़क कर 17,442.80 अंक के स्तर तक पहुंच गया।

बाजार में जहां एक ओर बिकवाली का दबाव बन रहा था, वहीं दूसरी ओर घरेलू संस्थागत निवेशक लगातार लिवाली करके बाजार को संभालने की कोशिश में भी लगे हुए थे। घरेलू संस्थागत निवेशकों की लिवाली के सपोर्ट से निफ्टी को निचले स्तर से रिकवरी करने में सफलता भी मिली। दिनभर शेयर बाजार में लगभग सपाट स्तर पर कारोबार करने के बाद निफ्टी ने 9.65 अंक यानी 0.06 प्रतिशत की मजबूती के साथ 17,534.75 अंक के स्तर पर आज के कारोबार का अंत किया।

शेयर बाजार में दिनभर हुई खरीद बिक्री के बाद दिग्गज शेयरों में से हिंडाल्को इंडस्ट्रीज 4.44 प्रतिशत, यूपीएल 2.16 प्रतिशत, कोल इंडिया 2.07 प्रतिशत, अपोलो हॉस्पिटल 2.03 प्रतिशत और टाटा स्टील 1.87 प्रतिशत की मजबूती के साथ आज के टॉप 5 गेनर्स की सूची में शामिल हुए। दूसरी ओर बजाज फाइनेंस 2.63 प्रतिशत, एनटीपीसी 2.29 प्रतिशत, ओएनजीसी 1.98 प्रतिशत, एचसीएल टेक्नोलॉजी 1.45 प्रतिशत और अडाणी पोर्ट्स 1.38 प्रतिशत की कमजोरी के साथ आज के टॉप 5 लूजर्स की सूची में शामिल हुए।
साभार -हिस

Share this news

About desk

Check Also

कोटक बैंक का मार्च तिमाही में मुनाफा 18 फीसदी बढ़कर 4,133 करोड़ रुपये

नई दिल्ली। निजी क्षेत्र के कोटक महिंद्रा बैंक ने वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *