Home / BUSINESS / अगस्त महीने में 14 दिन बंद रहेंगे बैंक, ये है छुट्टियों की पूरी लिस्ट

अगस्त महीने में 14 दिन बंद रहेंगे बैंक, ये है छुट्टियों की पूरी लिस्ट

नई दिल्ली, डिजिटल बैंकिंग के दौर में बैंक से संबंधित काम के लिए यदि आपको बैंक जाना जरूरी है, तो यह खबर आपके काम की है। अगस्त का महीना कई मायनों में खास होता है। दरअसल, इस महीने में कई पर्व एवं त्यौहार होते हैं, जबकि इसी महीने में स्वतंत्रता दिवस भी है। लिहाजा इस महीने में छुट्टियां ज्यादा होती है। इसकी वजह से अगस्त में बैंक 14 दिन बंद रहेंगे।

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने बैंकों की अगस्त महीने की होने वाली छुट्टियों से संबंधित सूची जारी कर दी है। आरबीआई के मुताबिक अगस्त में कुल 14 दिन बैंक बंद रहेंगे। दरअसल, स्वतंत्रता दिवस, रक्षाबंधन, जन्माष्टमी और गणेश चतुर्थी जैसे बड़े त्यौहार इसी महीने में होते हैं। इन छुट्टियों में रविवार और महीने के दूसरे और चौथे शनिवार का अवकाश भी शामिल है।

आरबीआई के मुताबिक राष्ट्रीय और अलग-अलग राज्यों में स्थानीय तौर पर छुट्टियों की वजह से अगस्त में बैंकों की शाखाएं बंद रहेंगी। आरबीआई के मुताबिक अगस्त में कुल 14 दिन निजी और सार्वजनिक क्षेत्र के दोनों में अवकाश रहेगा। ऐसे में बैंक से जुड़ा हुआ अगर कोई जरूरी काम है, तो इसकी योजना आप पहले बना लें, ताकि आपको कोई असुविधा न हो।

अगस्त में बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट :-

1 अगस्त:- द्रुपका शे-जी त्यौहार के अवसर पर सिर्फ सिक्किम में बैंक बंद रहेंगे।

7 अगस्त:- इस दिन महीने का पहला रविवार होने से सप्ताहिक अवकाश रहेगा, जिसके चलते देशभर में बैंक बंद रहेंगे।

8 अगस्त:- मोहर्रम (अशूरा) के अवसर पर केवल जम्मू और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे।

9 अगस्त:- चंडीगढ़, देहरादून, भुवनेश्वर, गुवाहाटी, इंफाल, जम्मू, पणजी, शिलांग, शिमला, तिरुवनंतपुरम और श्रीनगर को छोड़कर देश के बाकी स्थानों में मोहर्रम (अशूरा) के अवसर पर बैंक बंद रहेंगे।

11 अगस्त:- रक्षाबंधन के अवसर पर पूरे देश में बैंकों में अवकाश रहेगा, जिसकी वजह से बैंक बंद रहेंगे। .

13 अगस्त:- महीने का दूसरा शनिवार होने से इस दिन देशभर में बैंकों में अवकाश रहेगा।

14 अगस्त:- इस दिन दूसरा रविवार होने की वजह से साप्ताहिक अवकाश रहेगा, जिससे बैंक बंद रहेंगे।

15 अगस्त:- स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर देशभर के सभी बैंकों में अवकाश रहेगा।

16 अगस्त:- पारसी नववर्ष के अवसर पर मुंबई और नागपुर के सभी बैंक बंद रहेंगे।

18 अगस्त:- जन्माष्टमी त्यौहार के अवसर पर देशभर के सभी बैंक बंद रहेंगे।

21 अगस्त:- इस दिन महीने का तीसरा रविवार होने की वजह से साप्ताहिक अवकाश होगा, जिससे बैंक बंद रहेंगे।

27 अगस्त:- इस दिन महीने का चौथा शनिवार होने की वजह साप्ताहिक अवकाश होगा, जिससे बैंक बंद रहेंगे।

28 अगस्त:- इस दिन महीने का चौथा रविवार होने की वजह साप्ताहिक अवकाश होगा, जिससे बैंक बंद रहेंगे।

31 अगस्त:- महीने के आखिरी दिन गणेश चतुर्थी के असवर पर गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक में बैंकों में अवकाश रहेगा, जिससे बैंक बंद रहेंगे।
साभार -हिस

Share this news

About desk

Check Also

कोटक बैंक का मार्च तिमाही में मुनाफा 18 फीसदी बढ़कर 4,133 करोड़ रुपये

नई दिल्ली। निजी क्षेत्र के कोटक महिंद्रा बैंक ने वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *