-
राष्ट्रपति से भी मिले प. बंगाल के राज्यपाल
नई दिल्ली, पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनकड़ ने गुरुवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने पश्चिम बंगाल में संपन्न विधानसभा चुनाव के बाद उपजे हालात पर चर्चा की। धनकड़ ने गुरुवार को नॉर्थ ब्लॉक स्थित शाह के कार्यालय में उनसे मुलाकात की।
पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के बाद से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) कार्यकर्ताओं पर हमले और उपद्रव की घटनाओं पर दोनों नेताओं के बीच चर्चा हुई। धनकड़ ने शाह को तृणमूल कांग्रेस शासित राज्य के सियासी हालात और कानून व्यवस्था से अवगत कराया।
बीते दिनों पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता सुवेन्दु अधिकारी ने राज भवन में राज्यपाल धनकड़ से मिलकर उन्हें राज्य की कानून व्यवस्था पर चिंता जताते हुए भाजपा कार्यकर्ताओं पर हुए हमलों को लेकर एक रिपोर्ट सौंपी थी।
उससे पहले, सुवेन्दु दिल्ली में इस मुद्दे पर केंद्रित गृह मंत्री शाह से मिलकर भी भाजपा कार्यकर्ताओं को निशाना बनाये जाने की घटनाओं से उन्हें अवगत करा चुके हैं।
गृह मंत्रालय में शाह और धनकड़ की तकरीबन घंटे भर हुई बैठक में इन सभी बिंदुओं पर चर्चा की गई। शाह से मुलाकात से पहले धनकड़ ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से भी मिले। वे बीते बुधवार को दिल्ली पहुंचे हैं और केंद्रीय नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं।
साभार – हिस
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
