Home / Odisha / मुस्कान परिवार की निरंतर सेवा जारी, हरिहर कैंसर अस्पताल में खाने का 700 पैकेट वितरण

मुस्कान परिवार की निरंतर सेवा जारी, हरिहर कैंसर अस्पताल में खाने का 700 पैकेट वितरण

  • एसीपी शरीफउद्दीन को भेंट की 1000 बिस्कुट पैकेट

  • संकट की घड़ी में गरीबों की सहायता करना परम धर्म : सुनील मुरारका

शैलेश कुमार वर्मा, कटक

कटक शहर के जाने-माने प्रतिष्ठित युवा समाजसेवी एवं मुरारका ग्रुप एंड कंपनी के प्रबंध निदेशक सुनील मुरारका किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं. आज कटक शहर ही नहीं, अपितु देश के कई शहरों में समाजसेवा के क्षेत्र में जाने जाते हैं. कोरोना काल में जिस प्रकार वह अपनी सेवा प्रदान कर रहे हैं, इसके लिए उनकी जितनी भी प्रशंसा की जाए वह बहुत कम है. वह समाजसेवा के साथ-साथ अब तक 83 बार रक्तदान भी कर चुके हैं. इस कोरोना महामारी में वह गरीबों के लिए मसीहा के रूप में उभर कर सामने आ रहे हैं. कटक के  हरिहर कैंसर अस्पताल के कैजुअल्टी वार्ड में हर सप्ताह शनिवार एवं रविवार को 700 पैकेट खाने का उपलब्ध कराते हैं. सबसे बड़ी खास बात है कि यह खाना बड़े ही साफ सुथरा जगह पर मुरारका के टांगी स्थित फैक्ट्री में बनाया जाता है. अब तक लगभग 5000 पका हुआ भोजन वितरित किया जा चुका है. इतना ही नहीं, साथ ही प्रतिदिन आवारा पशुओं के लिए बिस्कुट और जरूरतमंदों को ऑक्सीजन सिलिंडर उपलब्ध करा रहे हैं. साथ ही प्रशासन की मदद से झुग्गी-झोपड़ी क्षेत्रों में भी बिस्कुट वितरण करवा रहे हैं.

मुस्कान समूह के प्रबंध निदेशक सुनील कुमार मुरारका एवं निदेशक अनिल मुरारका जरूरतमंदों को प्रतिदिन नि:शुल्क भोजन उपलब्ध करा रहे हैं. नवभारत से बातचीत में उन्होंने कहा कि इस कोरोना महामारी के समय जिस व्यक्ति से जितना बने उतनी मदद जरूर करनी चाहिए. इस संसार में कोई भी कुछ लेकर नहीं आया है और ना ही कुछ लेकर जाएगा. यही एक ऐसा मौका जब लोग एक दूसरे को मदद के लिए आगे आते हैं. उन्होंने यह भी कहा कि इस समय संकट की घड़ी में उनसे जितना बनेगा, वह उतनी सेवा जरूर करेंगे. वह जरूरतमंद लोग के लिए रक्तदान, प्लाज्मा, ऑक्सीजन सिलिंडर आदि जरूरतमंद लोगों को मुहैया करवा रहे हैं. वह सिर्फ कटक ही नहीं, जरूरत पड़ने पर बैंगलोर, कोलकाता, मुंबई, दिल्ली आदि जगहों पर भी लोगों की मदद कर रहे हैं. उन्होंने एक सुंदर सी बात कही की “नर सेवा ही नारायण सेवा है”. इसके तहत वह सेवा कार्य करते आ रहे हैं और आगे भी करते रहेंगे. वह इस समय पुलिस प्रशासन की भी बहुत मदद कर रहे हैं. गुरुवार को ही कटक जोन-टू के एसीपी एसके शरीफउद्दीन के कहने पर 1000 बिस्कुट के पैकेट भेंट की. इसी प्रकार कई जगहों पर विभिन्न प्रकार के माध्यम से मदद के लिए आगे खड़े रहते हैं. उनके सेवा कार्य को कई सामाजिक संगठन एवं कटकवासी ने काफी सराहा है.

Share this news

About desk

Check Also

बादल के बावजूद भुवनेश्वर में अधिकतम तापमान 44 के करीब पहुंचा

राज्य में दोपहर 2:30 बजे तक रहा सबसे अधिक गर्म शहर भुवनेश्वर। ओडिशा में गर्मी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *