Home / National / केन्द्रीय मंत्री धर्मेन्द्र ने अर्सेलर मित्तल कंपनी के प्रमुख से की बात

केन्द्रीय मंत्री धर्मेन्द्र ने अर्सेलर मित्तल कंपनी के प्रमुख से की बात

  • ओडिशा को इस्पात हब बनाने पर चर्चा – धर्मेन्द्र प्रधान

भुवनेश्वर. केन्द्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने मंगलवार को नई दिल्ली स्थित आवास पर आर्सेलर मित्तल के कार्यकारी अध्यक्ष लक्ष्मीनिवास मित्तल व सीईए आदित्य मित्तल के साथ एक बैठक की. इस बैठक में ओडिशा में इस्पात उत्पादन व खदान के क्षेत्र के विकास व कंपनी के विस्तार से संबंधित चर्चा की गई. ओडिशा को इस्पात का हब के रुप में विकसित करने के लिए विशेष रुप से चर्चा हुई.

इस बैठक में मित्तल के प्रमुख के साथ प्रधान ने नये उद्भावन के जरिये पेट्रोलिय़म, गैस, पेट्रोकेमिकल व खदान के क्षेत्र को मजबूत करने पर जोर दिया. आत्मनिर्भर भारत के अभियान को गति देने के लिए इसमें चर्चा की गई.

Share this news

About desk

Check Also

अध्यात्म को एआई तकनीक  के साथ जोड़कर चमत्कार  किए जा सकते हैं-डॉ. उमर अली शाह

भीमली। श्री विश्व विज्ञान विद्या आध्यात्मिक पीठ के नौंवे पीठधिपति सद्गुरु डॉ. उमर अली शाह …