जाजपुर. जाजपुर रोड में पुलिस ने तीन लुटेरों को गिरफ्तार करने के साथ 223 ग्राम सोने के आभूषण, 1 किलोग्राम से अधिक चांदी के आभूषण और 3.04 लाख रुपये नकद जब्त किया है. यह जानकारी मीडिया को एसडीपीओ चिन्मय प्रसाद नायक ने दी. जानकारी के अनुसार, डकैतों में शामिल कुछ लोगों के ठिकाने के बारे में विश्वसनीय जानकारी मिली थी. इसके बाद जाजपुर के एसपी चरण सिंह मीणा के निर्देशन में एक विशेष टीम ने कांटोर के तहत पूरबकोट गाँव के तेल्हाड़ा साही में छापा मारा. इस दौरान तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया और उनके कब्जे से कीमती सामान, नकदी, एटीएम कार्ड और कुछ हथियार जब्त किए गये. वे कथित तौर पर विभिन्न अन्य चोरी और डकैती मामलों में शामिल हैं. जांच चल रही है.
Tags stolen jewelry recovered Three robbers arrested in Jajpur
Check Also
श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निधि समर्पण समिति ने राज्य की जनता के प्रति जताया आभार
भुवनेश्वर. श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निधि समर्पण समिति, ओडिशा ने राज्य की जनता को निधि समर्पण …