
प्रमोद कुमार पृष्टि, पुरी
भाजपा के प्रवक्ता लेखाश्री सामंतसिंघार के खिलाफ बीजू जनता दल पुरी संगठन की तरफ से पुरी में जोरदार प्रदर्शन किया गया.इसमें राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ संबित पात्र और राज्य प्रवक्ता लेखाश्री के खिलाफ नारेबाजी की जाने के साथ इन दोनों का पुतला टाउन थाना के सामने जलाया गया. गौरतलब है लेखाश्री ने पिछले दिनों पुरी को कोलकाता का हिस्सा बताते हुए कहा था कि संबित पात्र के चुनाव में खड़े होने के बाद पुरी को लोग पहचाने, इस टिप्पणी को लेकर कांग्रेस की तरफ से विरोध प्रदर्शन किया गया था. आज बीजू जनता दल के सभी संगठन की तरफ से मेडिकल चौक से बीजू पटनायक की प्रतिमा के सामने से जुलूस निकालकर टाउन थाना तक पहुंचे. इसके बाद नारेबाजी के साथ पुतला जलाया. इस कार्यक्रम में पुरी के वरिष्ठ नेता शांति लता प्रधान, स्टालिन , सब्यसाची महापात्र, अरुणिमा नंद, प्रशांत पटनायक प्रमुख नेता उपस्थित रहे.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
