Home / Odisha / रेलवे आरक्षण टिकट के अवैध कारोबार में लिप्त आरोपी गिरफ्तार

रेलवे आरक्षण टिकट के अवैध कारोबार में लिप्त आरोपी गिरफ्तार

  • फर्जी आईडी का करता था प्रयोग

  • पूछताछ में आरोप ने किया खुलासा

सुधाकर कुमार शाही, कटक

आईआरसीटीसी वेबसाइट के माध्यम से रेलवे टिकट बुकिंग के लिए अवैध सॉफ्टवेयर का उपयोग करने वाला पकड़ा गया है. अवैध खरीद के संबंध में उच्च अधिकारियों की जानकारी और उनके दिशा-निर्देश के अनुसार नाम, पते और मोबाइल नंबर का भौतिक सत्यापन के बाद संयुक्त छापेमारी और तलाशी अभियान आरपीएफ कटक, सीआईबी खुर्दा, साइबर सेल मुख्यालय के अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा प्रवीण कुमार, आरक्षी निरीक्षक की देखरेख में कटिकटा बाजार, सालेपुर, कटक में चलाया गया. इस छापेमारी और तलाशी के दौरान कथित व्यक्ति एसके गुफरानउद्दीन,  उम्र 27 साल, पिता-एसआर बरहन उद्दीन पकड़ा गया. उसकी दुकान यानि गुफरान कम्युनिकेशन जो कटिकटा बाजार में है. पूछताछ के दौरान उसने स्वीकार किया कि कई यूजर आईडी से रेलवे ई-टिकट बनाता था और कमिशन लेने के बाद उन्हें बेच देता था. उसके बाद एसके गुफरानउद्दीन को रेलवे आरक्षण ई-टिकट के अवैध कारोबार के तहत गिरफ्तार किया गया. छापे के दौरान 25 टिकट भी मिला. इसका मूल्य 31,193.98 रुपये है. साथ ही दो मोबाइल, हार्ड डिस्क आदि जब्त किया गया और इस संबंध में गिरफ्तार व्यक्ति के खिलाफ आरपीएफ पोस्ट कटक में मामला दर्ज किया गया. गिरफ्तार अभियुक्त व्यक्ति को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए सालेपुर की अदालत के समक्ष पेश किया गया. पूछताछ अधिकारी एके त्रिपाठी, जो एसआई आरपीएफ पोस्ट कटक हैं. प्रवीण कुमार आरक्षी निरीक्षक आरपीएफ कटक ने कहा कि अवैध टिकट कारोबार में लिप्त कई लोगों पर कानूनी कार्रवाई हो चुकी है और भविष्य में भी ऐसे लोगों के ऊपर कड़ी नजर रहेगी.

Share this news

About desk

Check Also

बीजद को वोट करने का मतलब पांडियन को सत्ता में लाना – भाजपा

कहा-पांडियन को सत्ता देने के लिए नवीन दो सीटों से लड़ रहे हैं चुनाव भुवनेश्वर। …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *