Sat. Apr 19th, 2025

भुवनेश्वर. प्रख्यात ओड़िया फिल्म के निर्देशक और पटकथा लेखक शिशिर मोहन पति नहीं रहे. इन्हें बुटू भाई के नाम से जाना जाता है.  उनका जन्म एक अगस्त, 1954 को हुआ था. पति ने ओड़िया फिल्म उद्योग में लंबे समय तक काम किया तथा उनकी संबंधित फिल्मों की एक लंबी सूची है, जिसमें पांचू पांडव (1989), राजा रानी (1989), मां परी केइ हेबा (1999)  और ऐइथि स्वर्ग ऐइथि नरक (2003) शामिल हैं. उन्होंने टीवी धारावाहिकों का भी निर्देशन किया है. दूसरी यूनिट के निर्देशक या असिस्टेंट डायरेक्टर की कई अन्य फिल्मों जैसे कि जगा बलिया (1984), हीरा नीला (1984), जगा हाटेर पघे (1985) आदि में भी काम किया है. उनके निधन से ओड़िया फिल्म उद्योग में शोक की लहर है तथा उनके चहेतों ने उनकी आत्मा को सद्गति प्रदान करने के लिए भगवान से प्रार्थना की है.

Share this news