मुंबई ,दीपिका पादुकोण ने ट्रेलर रिलीज़ होने से ठीक पहले फिल्म ‘कल्कि 2898 AD’ का नया पोस्टर रिलीज किया है। इंस्टाग्राम पर रिलीज किये गए नए पोस्टर में दीपिका पादुकोण इंटेंस लुक में आसमान की तरफ ध्यान से देखती नज़र आ रही हैं।
पोस्टर में दीपिका पादुकोण भूरे रंग के कॉस्ट्यूम में नजर आ रही हैं, जबकि बैकग्राउंड किसी बेहद दिलचस्प शहर की तरह दिख रहा है। पोस्टर शेयर करते हुए दीपिका ने लिखा है, “उम्मीद की शुरुआत कल #कल्कि2898AD ट्रेलर के साथ होगी।”
फैंस ने उनके पोस्ट पर ट्रेलर की तारीफ कर तुरंत रिस्पॉन्स दिया है। इस पर एक यूजर ने लिखा है, “दीपिका, आप सचमुच सिनेमा और मेरे दिल पर राज कर रही हैं।” एक दूसरे फैंस ने कहा, “बेहतरीन पोस्टर…उन वीडियो गेम टाइप पोस्टरों से बेहतर जो उन्होंने पहले जारी किए थे।” एक और ने कॉमेंट में लिखा है, “वाह। क्वालिटी और विजुअल्स। एक्स्ट्रा ऑर्डिनरी।”
साभार – हिस
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
