मुंबई, पूरे देश में शारदीय नवरात्रि उत्सव की तैयारी जोरों पर है। ऐसे में मां जगत जननी के भक्तों के लिए वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स म्यूजिक कंपनी ने एक और देवी गीत ‘आवतारी माई शेरावाली’ माता जी के भक्तों के बीच प्रस्तुत किया है।
यह देवी गीत मां शेरावाली के आगमन को लेकर बनाया गया है, जिसे अपने खास अंदाज में वायरल सिंगर खुशबू तिवारी केटी ने गाया है और एक्ट्रेस श्वेता यादव पर फिल्माया गया है। यह देवी गीत वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के ऑफिशियल यू-ट्यूब चैनल पर देखा व सुना जा सकता है। इस गाने के वीडियो में श्वेता यादव मां शेरावाली के आगमन होने से बहुत ही उत्साहित नजर आ रही हैं। वह फूल-माला बनाने वाली मालिन को निर्देश देते हुए कहती हैं कि ‘जल्दी-जल्दी फूल माला जाके लियावा, निमिया के तरवा मालिन झुलुआ लगावा, नीमन से सजा आरती थाली हो, शेरवा सवार होके हमरा अँगनवा आवतारी आज शेरावाली हो…’ यह देवी गीत माता जी के भक्तों के लिए अनुपम भेंट है।
वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत देवी गीत ‘आवतारी माई शेरावाली’ के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। गीतकार यादव राज और संगीतकार अभिराम पांडेय हैं। निर्देशक आर्यन देव हैं। एडिटर मीत जी, कोरियोग्राफर अशोक सम्राट हैं। डीआई रोहित सिंह ने किया है। इस देवी गीत का ऑल राइट वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास है।
साभार -हिस