Home / Entertainment / अपने ही डांस वीडियो को खुद शाहरुख खान ने किया है कोरियोग्राफ

अपने ही डांस वीडियो को खुद शाहरुख खान ने किया है कोरियोग्राफ

मुंबई ,शाहरुख खान का एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में पॉपुलर रेट्रो गीत ‘बेकरार करके’ पर अपने फेवरेट एक्टर को डांस करते देखना फैन्स के लिए एक सरप्राइज है। वीडियो में शाहरुख अपने बॉल्ड लुक में पूरे जोश के साथ डांस स्टेप्स करते नजर आ रहे हैं, जो उनके किरदार को और भी दिलचस्प बनाता है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक शाहरुख खान ने बैकग्राउंड में बज रहे ‘बेकरार करके’ गाने के साथ इस खास सीक्वेंस में डांस करने का आइडिया लोगों के सामने रखा। यही नहीं, उन्होंने इसके लिए डांस स्टेप्स की कोरियोग्राफी का जिम्मा भी खुद उठाया, जिसने पूरी तरह से इस सीन को बदल दिया और एंटरटेनिंग बना दिया। अब शाहरुख खान के इम्प्रोवाइज्ड डांस मूव्स दर्शकों के बीच छा गए हैं। किंग खान के ये डांस स्टेप्स सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं और इंटरनेट पर मीम्स बन रहे हैं।
बहुमुखी प्रतिभा के प्रतीक शाहरुख खान ने न केवल अपने अभिनय कौशल का प्रदर्शन किया है, बल्कि एक आकर्षक सीक्वेंस के लिए अपने स्टेप्स कोरियोग्राफ करके अपने डांसिंग स्किल्स भी शोकेस किए हैं। ‘जवान’ के एक्शन से भरपूर प्रीव्यू ने फिल्म की प्रत्याशा को अगले स्तर पर पहुंचा दिया है और बड़े पैमाने से दर्शकों को दीवाना कर दिया है। जवान की इस झलक ने एक असाधारण सिनेमाई अनुभव का वादा किया है। एक्शन और इमोशन्स के एक परफेक्ट मेल के साथ जवान का प्रीव्यू धमाकेदार सीन्स और एक शानदार पैमाने को प्रदर्शित करता है, जो दर्शकों को और अधिक चाहने पर मजबूर कर देता है। प्रीव्यू का हर फ्रेम ध्यान खींचने वाला है और जवान की दुनिया की झलक पेश करता है।
साभार -हिस
Posted by: Desk, Indo Asian Times

Share this news

About desk

Check Also

कश्मीर की वादियों में शूटिंग करेंगी आलिया और शरवरी

मुंबई ,अभिनेत्री शरवरी वाघ ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है। ‘मुंज्या’ में दमदार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *