Thu. Apr 17th, 2025

भुवनेश्वर. ओडिशा के केंद्रापड़ा जिले के जयपुर की मिताली पंडा ने मिसेज यूनिवर्स कनाडा 2021 के ताज पर कब्जा जमाया है. वह जयपुर में प्रसाद राव पेटा की मूल निवासी हैं. मिसेज यूनिवर्स कनाडा-2021 का ताज पहनकर मिताली ने राज्य के साथ-साथ देश का भी नाम रोशन किया है. मिताली दक्षिण कोरिया के सियोल में होने वाले मिसेज यूनिवर्स 2021 पेजेंट में कनाडा का प्रतिनिधित्व करेंगी. इससे पहले मिताली 2018 में मिसेज कनाडा करवाचौथ ब्यूटी कॉन्टेस्ट और मिसेज रॉयल चॉइस 2019 जीत चुकी हैं. एसएसवीएम की छात्रा रही हैं और उन्होंने सेंचुरियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, भुवनेश्वर से बीटेक पूरा करने के बाद कुछ आईटी कंपनियों में काम किया है. मिताली ने मिसेज यूनिवर्स कनाडा के रूप में ताज पहनाए जाने के बाद कहा कि बचपन के दौरान मेरा हमेशा नारीत्व की भावना के लिए ताज धारण करने का सपना था. उन्होंने कहा कि वास्तव में यह अवसर और विविधता की भूमि है. एक भारतीय-कनाडाई होने के नाते मुझे यह घोषणा करते हुए बहुत खुशी हो रही है कि मैं उस देश का प्रतिनिधित्व करूंगा, जहां मुझे बेहतर भविष्य के लिए गया. मुझ पर विश्वास करने और इस सफर के लिए मेरा चयन करने के लिए मेरे राष्ट्रीय निर्देशक असफंदियार वाडीवाला और मिसेज यूनिवर्स टीम कनाडा को धन्यवाद. जानकारी के अनुसार, सत्य नारायण पंडा और सुचरिता पंडा की बेटी मिताली ने 2017 में यहां सिंचाई कॉलोनी के संदीप वर्मा से शादी की थी. इसके बाद 2018 से ये कनाडा में रह रहे हैं. उनके ससुर मुक्तेश्वर लाल वर्मा और सास रेणुबाला वर्मा ने मिताली की उपलब्धि पर खुशी जताई है.
उन्होंने कहा कि अपनी पढ़ाई के बाद मिताली ने दिल्ली, हैदराबाद और मुंबई में कुछ बड़ी आईटी कंपनियों में काम किया. मुंबई में काम करने के दौरान मिताली ने कुछ मॉडलिंग असाइनमेंट भी किया आज वह इस मुकाम पर पहुंच गयी है. इधर, मिताली ने कहा कि उन्हें हमेशा ओड़िया होने पर गर्व है.

Share this news

By desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *