नई दिल्ली। दिन भर उतार-चढ़ाव का सामना करने के बाद घरेलू शेयर बाजार गुरूवार को लगातार चौथे कारोबारी दिन कमजोरी के साथ बंद हुआ। आज के कारोबार की शुरुआत भी गिरावट के साथ हुई थी। हालांकि बाजार खुलने के बाद खरीदारों ने कई बार लिवाली का जोर बनाया, लेकिन बिकवाल भी लगातार दबाव बनाते रहे, जिसकी वजह से सेंसेक्स और निफ्टी की चाल भी लगातार ऊपर नीचे होती रही। पूरे दिन के कारोबार के बाद सेंसेक्स 0.09 प्रतिशत और निफ्टी 0.01 प्रतिशत की कमजोरी के साथ बंद हुए।
आज दिन भर के कारोबार के दौरान कैपिटल मार्केट, मेटल और रियल्टी सेक्टर के शेयरों में खरीदारी होती रही। इसी तरह कंज्यूमर ड्यूरेबल और टेक इंडेक्स भी मजबूती के साथ बंद हुए। दूसरी ओर, ऑटोमोबाइल, पब्लिक सेक्टर एंटरप्राइज, एनर्जी, ऑयल एंड गैस, हेल्थ केयर, एफएमसीजी, कैपिटल गुड्स और बैंकिंग इंडेक्स आज कमजोरी के साथ बंद हुए। ब्रॉडर मार्केट में आज मिला-जुला कारोबार होता रहा, जिसके कारण बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.05 प्रतिशत की मजबूती के साथ बंद हुआ। दूसरी ओर, स्मॉल कैप इंडेक्स ने 0.28 प्रतिशत की गिरावट के साथ आज के कारोबार का अंत किया।
आज शेयर बाजार में आई कमजोरी के कारण स्टॉक मार्केट के निवेशकों की संपत्ति में करीब 80 हजार करोड़ रुपये की कमी हो गई। बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन आज के कारोबार के बाद घट कर 465.39 लाख करोड़ रुपये (अनंतिम) हो गया। जबकि पिछले कारोबारी दिन यानी बुधवार को इनका मार्केट कैपिटलाइजेशन 466.18 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह निवेशकों को आज के कारोबार से करीब 79 हजार करोड़ रुपये का नुकसान हो गया।
आज दिन भर के कारोबार में बीएसई में 4,332 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें 1,631 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए, जबकि 2,506 शेयरों में गिरावट का रुख रहा, वहीं 195 शेयर बिना किसी उतार चढ़ाव के बंद हुए। एनएसई में आज 2,812 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें से 1,042 शेयर मुनाफा कमा कर हरे निशान में और 1,770 शेयर नुकसान उठा कर लाल निशान में बंद हुए। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 13 शेयर बढ़त के साथ और 17 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। जबकि निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 25 शेयर हरे निशान में और 25 शेयर लाल निशान में बंद हुए।
बीएसई का सेंसेक्स आज 41.32 अंक की मामूली कमजोरी के साथ 84,518.33 अंक के स्तर पर खुला।
कारोबार की शुरुआत होने के बाद लिवालों और बिकवालों के बीच एक दूसरे पर हावी होने की कोशिश शुरू हो गई, जिसकी वजह से इस सूचकांक की चाल में भी लगातार उतार चढ़ाव होता रहा। खरीदारी के सपोर्ट से ये सूचकांक 220.54 अंक की मजबूती के साथ 84,780.19 अंक तक पहुंचने में सफल रहा। वहीं बिकवाली का दबाव बनने पर इसने 321.22 अंक की गिरावट के साथ 84,238.43 अंक तक गोता भी लगाया। पूरे दिन के कारोबार के बाद सेंसेक्स 77.84 अंक लुढ़क कर 84,481.81 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
सेंसेक्स की तरह ही एनएसई के निफ्टी ने आज 53.85 अंक टूट कर 25,764.70 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलने के बाद तेजड़ियों और मंदड़ियों के बीच खींचतान शुरू हो गई, जिसकी वजह से इस सूचकांक की चाल भी ऊपर नीचे होने लगी। बिकवाली के दबाव में ये सूचकांक 92.25 अंक फिसल कर 25,726.30 अंक तक गिर गया। वहीं खरीदारी का सपोर्ट मिलने पर इसने निचले स्तर से 175 अंक से अधिक की रिकवरी करके 83.80 अंक की मजबूती के साथ 25,902.35 अंक के स्तर तक पहुंचने में सफलता हासिल की। हालांकि दोपहर 1 बजे के थोड़ी देर पहले बाजार में मुनाफा वसूली का जोरदार दबाव बन जाने के कारण निफ्टी ऊपरी स्तर से 86 अंक से ज्यादा टूट कर सिर्फ 3 अंक की सांकेतिक कमजोरी के साथ 25,815.55 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
आज पूरे दिन हुई खरीद बिक्री के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से इंटरग्लोब एवियशन 2.71 प्रतिशत, टीसीएस 1.96 प्रतिशत, मैक्स हेल्थकेयर 1.69 प्रतिशत, टेक महिंद्रा 1.66 प्रतिशत और इंफोसिस 1.55 प्रतिशत की मजबूती के साथ आज के टॉप 5 गेनर्स की सूची में शामिल हुए। दूसरी ओर, सन फार्मास्युटिकल्स 2.62 प्रतिशत, टाटा स्टील 1.30 प्रतिशत, पावर ग्रिड कॉरपोरेशन 1.21 प्रतिशत, एशियन पेंट्स 0.93 प्रतिशत और अल्ट्राटेक सीमेंट 0.68 प्रतिशत की कमजोरी के साथ आज के टॉप 5 लूजर्स की सूची में शामिल हुए।
साभार – हिस
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
