नई दिल्ली। वृहद-आर्थिक आंकड़े आने के पहले निवेशकों के सतर्क रुख अपनाने से हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजार उतार-चढ़ाव भरे वाले कारोबार में लाल निशान पर बंद हुआ।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक सेंसक्स 13.71 अंक यानी 0.016 फीसदी टूटकर 85,706.67 के स्तर पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान इसने 85,969.89 के ऊपरी और 85,577.82 अंक के निचले स्तर को छुआ। नेशनल स्टॉक एक्सेंचज (एनएसई) का 50 शेयरों वाला सूचकांक निफ्टी 12.60 अंक यानी 0.048 फीसदी गिरकर 26,202.95 के स्तर पर बंद हुआ है। 30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में से पावर ग्रिड, इटर्नल, भारती एयरटेल, एक्सिस बैंक और इन्फोसिस के शेयरों में सर्वाधिक गिरावट रही। वहीं, महिंद्रा एंड महिंद्रा, सन फार्मा, कोटक महिंद्रा बैंक और भारतीय स्टेट बैंक के शेयरों में तेजी देखने को मिली है।
इसके अलावा एशिया के अन्य शेयर बाजारों में शामिल दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और हांगकांग का हैंग सेंग नीचे बंद हुए, जबकि जापान का निक्की और चीन का शंघाई कंपोजिट सूचकांक बढ़त में रहे। यूरोप के अधिकांश शेयर बाजार गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे।
एक दिन पहले गुरुवार को सेंसेक्स 110.88 अंक यानी 0.13 फीसदी उछलकर 85,720.38 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। एनएसई का निफ्टी भी कारोबार के अंत में 10.25 अंक यानी 0.039 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 26,215.55 के स्तर पर बंद हुआ था।
साभार – हिस
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
