-
इस सप्ताह शेयर बाजार में चार दिन रहेगी छुट्टी
नई दिल्ली। घरेलू शेयर बाजार में इस सप्ताह चार दिन छुट्टी रहने वाली है। इन चार दिनों में दो दिन दिवाली और दिवाली बलि प्रतिपदा की छुट्टी होगी, जबकि दो दिन शनिवार और रविवार को साप्ताहिक अवकाश होगा। इस सप्ताह शेयर बाजार में सिर्फ तीन दिन ही ट्रेडिंग होगी। हालांकि इस सप्ताह दिवाली की छुट्टी को लेकर शेयर बाजार में असमंजस की स्थिति भी बनी रही।
देश के ज्यादातर हिस्सों में दिवाली कल मनाई जा रही है। दिवाली के मौके पर अन्य संस्थाओं की तरह शेयर बाजार में भी छुट्टी होती है। इस दिन परंपरागत रूप से होने वाली मुहूर्त ट्रेडिंग के लिए शेयर बाजार सिर्फ 1 घंटे के लिए खुलता है। दिवाली के दिन यानी 21 अक्टूबर को मुहूर्त ट्रेडिंग के लिए बीएसई और एनएसई दोपहर 1:45 बजे से 2:45 बजे तक 1 घंटे के लिए खुलेगा। मुहूर्त ट्रेडिंग शुरू होने के पहले दोपहर 1:30 से 1:45 बजे तक प्री-ओपन सेशन भी रहेगा, जिससे ट्रेडर्स ट्रेडिंग के लिए तैयारी कर सकेंगे।
मुहूर्त ट्रेडिंग का ये सत्र निवेशकों के लिए काफी अहम माना जाता है। कुछ कारोबारी इस मौके पर हुई ट्रेडिंग को अपने आने वाले साल का संकेत भी मानते हैं। अगर मुहूर्त ट्रेडिंग के रिकॉर्ड की बात करें, तो पिछले 16 सालों में से 13 बार इस विशेष सत्र में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों बढ़त के साथ बंद हुए हैं। पिछले साल यानी 2024 की दिवाली के मुहूर्त ट्रेडिंग सेशन में सेंसेक्स 335.06 अंकों की बढ़ोतरी के साथ 79,724.12 के स्तर पर और निफ्टी 99 अंकों की बढ़ोतरी के साथ 24,304.35 पर बंद हुए थे।
बीएसई और एनएसई की ओर से जो सूचना अभी तक जारी की गई है, उसके मुताबिक सोमवार यानी 20 अक्टूबर को शेयर बाजार खुले रहेंगे, जबकि 21 अक्टूबर को दिवाली और लक्ष्मी पूजा की छुट्टी रहेगी। इसके अगले दिन 22 अक्टूबर को भी घरेलू शेयर बाजार दिवाली बलि प्रतिपदा के मौके पर बंद रहेगा। इस तरह घरेलू शेयर बाजार में लगातार दो दिन एक 21 और 22 अक्टूबर को छुट्टी रहेगी। इसके बाद 23 और 24 अक्टूबर को सामान्य कारोबार होगा, जबकि 25 अक्टूबर को शनिवार और 26 अक्टूबर को रविवार के चलते स्टॉक मार्केट बंद रहेंगे। इस तरह दिवाली वाले हफ्ते में शेयर बाजार 4 दिन बंद रहेगा।
स्टॉक एक्सचेंज की ओर से उपलब्ध कराई गई जानकारी के अनुसार और 22 अक्टूबर को बीएसई में इक्विटी सेगमेंट और इक्विटी डेरिवेटिव सेगमेंट समेत एसएलबी सेगमेंट, करेंसी डेरिवेटिव्स सेगमेंट्स, एनडीएस-आरएसटी, ट्राई पार्टी रेपो, कमोडिटी डेरिवेटिव्स सेगमेंट, इलेक्ट्रॉनिक गोल्ड रिसीप्ट्स (ईजीआर) सेगमेंट सभी के लिए ट्रेडिंग हॉलिडे है। एनएसई में भी इन दोनों तारीखों पर इक्विटीज, इक्विटी डेरिवेटिव्स, कमोडिटीज डेरिवेटिव्स, कॉरपोरेट बॉन्ड्स, न्यू डेट सेगमेंट्स, निगोशिएटेड ट्रेड रिपोर्टिंग प्लेटफॉर्म, म्यूचुअल फंड्स, सिक्योरिटी लेंडिंग एंड बॉरोइंग स्कीम्स, करेंसी डेरिवेटिव्स और इंट्रेस्ट रेट डेरिवेटिव्स सभी सेगमेंट्स में छुट्टी रहेगी। इसके अलावा मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर भी दिवाली के मौके पर 21 और 22 अक्टूबर को छुट्टी रहेगी।
दिवाली के बाद बाकी बचे हुए साल 2025 में शनिवार-रविवार के अलावा शेयर बाजार नवंबर में 5 तारीख को गुरु पूरब की छुट्टी होगी, जबकि 25 दिसंबर को क्रिसमस के मौके पर स्टॉक मार्केट बंद रहेगा। इन छुट्टियों के अलावा करेंसी डेरिवेटिव सेगमेंट में 5 सितंबर को ईद-ए-मिलाद की भी छुट्टी रहेगी।
साभार – हिस