-
बाजार की कमजोरी से निवेशकों को 3.04 लाख करोड़ का नुकसान
नई दिल्ली। पूरे दिन उतार-चढ़ाव का सामना करने के बाद घरेलू शेयर बाजार आज लगातार चौथे कारोबारी दिन गिरावट के साथ बंद हुआ। आज के कारोबार की शुरुआत भी कमजोरी के साथ हुई थी। दिन के पहले सत्र में ज्यादातर समय बिकवाली का दबाव बना रहा। हालांकि दोपहर 12 बजे के बाद खरीदारों ने लिवाली का जोर बना दिया, जिससे शेयर बाजार की चाल में कुछ सुधार भी हुआ, लेकिन ये खरीदारी लंबे समय तक जारी नहीं रह सकी। दोपहर 1:30 बजे के बाद एक बार फिर बिकवाली का दबाव बन गया, जिसके कारण सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांकों की कमजोरी बढ़ती चली गई। पूरे दिन के कारोबार के बाद सेंसेक्स 0.47 प्रतिशत और निफ्टी 0.45 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुए।
आज दिनभर के कारोबार के दौरान रियल्टी, एनर्जी और ऑटोमोबाइल सेक्टर के शेयरों में जम कर बिकवाली होती रही। इसी तरह मेटल, आईटी, बैंकिंग, कैपिटल गुड्स, कंज्यूमर ड्यूरेबल, फार्मास्यूटिकल, ऑयल एंड गैस, पब्लिक सेक्टर एंटरप्राइज और टेक इंडेक्स भी गिरावट के साथ बंद हुए।
दूसरी ओर, एफएमसीजी सेक्टर के शेयरों में आज बिकवाली की तुलना में खरीदारी का जोर अधिक रहा। ब्रॉडर मार्केट में भी आज लगातार बिकवाली का दबाव बना रहा, जिसके कारण बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.85 प्रतिशत की कमजोरी के साथ बंद हुआ। इसी तरह स्मॉलकैप इंडेक्स ने 0.50 प्रतिशत की गिरावट के साथ आज के कारोबार का अंत किया।
आज शेयर बाजार में आई कमजोरी के कारण स्टॉक मार्केट के निवेशकों की संपत्ति में 3 लाख करोड़ रुपये से भी अधिक की कमी हो गई। बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन आज के कारोबार के बाद घट कर 460.55 लाख करोड़ रुपये (अनंतिम) हो गया। जबकि पिछले कारोबारी दिन यानी मंगलवार को इनका मार्केट कैपिटलाइजेशन 463.59 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह निवेशकों को आज के कारोबार से करीब 3.04 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हो गया।
आज दिनभर के कारोबार में बीएसई में 4,320 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें 1,604 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए, जबकि 2,565 शेयरों में गिरावट का रुख रहा, वहीं 151 शेयर बिना किसी उतार-चढ़ाव के बंद हुए। एनएसई में आज 2,775 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें से 923 शेयर मुनाफा कमा कर हरे निशान में और 1,852 शेयर नुकसान उठा कर लाल निशान में बंद हुए। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 9 शेयर बढ़त के साथ और 21 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। जबकि निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 16 शेयर हरे निशान और 34 शेयर लाल निशान में बंद हुए।
बीएसई का सेंसेक्स आज 184.45 अंक की कमजोरी के साथ 81,917.65 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होने के बाद पूरे दिन लिवालों और बिकवालों के बीच एक-दूसरे पर हावी होने की कोशिश चलती रही। आज कई बार खरीदारी का सपोर्ट मिलने के बाद भी सेंसेक्स कभी भी हरे निशान में नहीं पहुंच सका। लिवाली होने पर ये सूचकांक उछल कर अधिकतम 82,045.47 अंक तक पहुंचा, वहीं बिकवाली का दबाव बनने पर ये सूचकांक 494.26 अंक टूट कर 81,607.84 अंक के स्तर तक गिर गया। पूरे दिन के कारोबार के बाद आखिरी वक्त में सेंसेक्स इंट्रा-डे सेटलमेंट के कारण हुई खरीदारी के सपोर्ट से निचले स्तर से 100 अंक से थोड़ा अधिक रिकवर करके 386.47 अंक की गिरावट के साथ 81,715.63 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
सेंसेक्स की तरह एनएसई के निफ्टी ने आज 60.75 अंक लुढ़क कर 25,108.75 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलने के बाद पूरे दिन तेजड़ियों और मंदड़ियों के बीच खींचतान चलती रही, जिसकी वजह से इस सूचकांक की चाल में भी लगातार उतार-चढ़ाव होता रहा। खरीदारी के सपोर्ट से ये सूचकांक रिकवर कर के 25,149.85 अंक तक पहुंचा। वहीं, बिकवाली का दबाव बनने पर ये 142.05 अंक फिसल कर 25,027.45 अंक तक गिर भी गया। पूरे दिन के कारोबार के बाद निफ्टी निचले स्तर से करीब 30 अंक की रिकवरी करके 112.60 अंक की कमजोरी के साथ 25,056.90 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
आज दिनभर हुई खरीद-बिक्री के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से पावर ग्रिड कॉरपोरेशन 1.63 प्रतिशत, एनटीपीसी 1.34 प्रतिशत, हिंदुस्तान यूनिलीवर 1.08 प्रतिशत, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स 1.03 प्रतिशत और नेस्ले 0.87 प्रतिशत की मजबूती के साथ आज के टॉप 5 गेनर्स की सूची में शामिल हुए। दूसरी ओर, टाटा मोटर्स 2.62 प्रतिशत, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स 2.23 प्रतिशत, विप्रो 2.02 प्रतिशत, इंडसइंड बैंक 1.92 प्रतिशत और जियो फाइनेंशियल 1.86 प्रतिशत की कमजोरी के साथ आज के टॉप 5 लूजर्स की सूची में शामिल हुए।
साभार – हिस