Home / BUSINESS / मजबूत ग्लोबल संकेतों से मजबूती के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, निवेशकों को 2.21 लाख करोड़ का मुनाफा

मजबूत ग्लोबल संकेतों से मजबूती के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, निवेशकों को 2.21 लाख करोड़ का मुनाफा

नई दिल्ली। मजबूत ग्लोबल संकेतों के सपोर्ट से घरेलू शेयर बाजार आज पूरे दिन उतार-चढ़ाव का सामना करने के बाद मजबूती के साथ बंद होने में सफल रहा। आज के कारोबार की शुरुआत भी बढ़त के साथ हुई थी। बाजार खुलने के बाद दिन के पहले सत्र में लिवालों और बिकवालों के बीच खींचतान चलती रही, जिसके कारण सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांकों की चाल में भी उतार-चढ़ाव होता रहा। हालांकि, लिवाल लगातार बिकवालों पर हावी बने रहे, जिसकी वजह से दबाव का सामना करने के बावजूद शेयर बाजार लगातार बढ़त के साथ हरे निशान में ही कारोबार करता रहा। दिन के दूसरे सत्र में तेजड़िये पूरी तरह से मंदड़ियों पर हावी हो गए, जिससे शेयर बाजार की चाल में और तेजी आ गई। पूरे दिन के कारोबार के बाद सेंसेक्स 0.38 प्रतिशत और निफ्टी 0.54 प्रतिशत की मजबूती के साथ बंद हुए।
आज दिन भर के कारोबार के दौरान फार्मास्यूटिकल, मेटल और ऑटोमोबाइल सेक्टर के शेयरों में जमकर खरीदारी होती रही। इसी तरह मीडिया, रियल्टी, इंफ्रास्ट्रक्चर, आईटी, कैपिटल गुड्स, कंज्यूमर ड्यूरेबल, पब्लिक सेक्टर एंटरप्राइज और टेक इंडेक्स भी मजबूती के साथ बंद हुए। दूसरी ओर पीएसयू बैंक, एफएमसीजी, ऑयल एंड गैस और एनर्जी सेक्टर के शेयरों में बिकवाली का दबाव बना रहा। ब्रॉडर मार्केट में भी आज लगातार बिकवाली होती रही, जिसके कारण बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.56 प्रतिशत की तेजी के साथ बंद हुआ। इसी तरह स्मॉलकैप इंडेक्स ने 0.58 प्रतिशत की मजबूती के साथ आज के कारोबार का अंत किया।
आज शेयर बाजार में आई मजबूती के कारण स्टॉक मार्केट के निवेशकों की संपत्ति में 2 लाख करोड़ रुपये से अधिक की बढ़ोतरी हो गई। बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन आज के कारोबार के बाद बढ़ कर 445.51 लाख करोड़ रुपये (अनंतिम) हो गया। पिछले कारोबारी दिन यानी मंगलवार को इनका मार्केट कैपिटलाइजेशन 443.30 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह निवेशकों को आज के कारोबार से करीब 2.21 लाख करोड़ रुपये का मुनाफा हो गया।

आज दिन भर के कारोबार में बीएसई में 4,246 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें 2,230 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए, जबकि 1,861 शेयरों में गिरावट का रुख रहा, वहीं 155 शेयर बिना किसी उतार चढ़ाव के बंद हुए। एनएसई में आज 2,709 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें से 1,560 शेयर मुनाफा कमा कर हरे निशान में और 1,149 शेयर नुकसान उठा कर लाल निशान में बंद हुए। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 21 शेयर बढ़त के साथ और 9 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 38 शेयर हरे निशान में और 12 शेयर लाल निशान में बंद हुए।
बीएसई का सेंसेक्स आज 256.58 अंक की मजबूती के साथ 80,492.17 अंक के स्तर पर खुला।

दिन के पहले सत्र के कारोबार में बिकवाली के दबाव की वजह से ये सूचकांक 80,319 अंक तक गिर गया, लेकिन इसके बाद खरीदारों ने लिवाली का जोर बना दिया, जिससे सेंसेक्स की चाल में तेजी आ गई। लगातार हो रही खरीदारी के सपोर्ट से दोपहर 2 बजे के थोड़ी देर बाद ये सूचकांक 448.15 अंक उछल कर 80,683.74 अंक के स्तर तक पहुंच गया। हालांकि, दोपहर 3 बजे के बाद हुई मामूली बिकवाली के कारण सेंसेक्स ऊपरी स्तर से 140 अंक से अधिक फिसल कर 304.32 अंक की तेजी के साथ 80,539.91 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

सेंसेक्स की तरह ही एनएसई के निफ्टी ने आज 98.80 अंक उछल कर 24,586.20 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलने के बाद दोपहर 12 बजे तक तेजड़ियों और मंदड़ियों की खींचतान के कारण इस सूचकांक की चाल में उतार-चढ़ाव होता रहा। दिन के दूसरे सत्र में तेजडिये पूरी तरह से हावी हो गए, जिसकी वजह से ये सूचकांक 177.15 अंक की मजबूती के साथ 24,664.55 अंक के स्तर तक पहुंच गया। अंत में इंट्रा-डे सेटलमेंट की वजह से हुई बिकवाली के कारण निफ्टी ऊपरी स्तर से 45 अंक से ज्यादा लुढ़क कर 131.95 अंक की बढ़त के साथ 24,619.35 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

आज दिन भर के कारोबार के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से अपोलो हॉस्पिटल 7.90 प्रतिशत, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज 5.01 प्रतिशत, डॉ रेड्डीज लेबोरेट्रीज 2.71 प्रतिशत, हीरो मोटोकॉर्प 2.66 प्रतिशत और सिप्ला 2.59 प्रतिशत की मजबूती के साथ आज के टॉप 5 गेनर्स की सूची में शामिल हुए। दूसरी ओर, इंडसइंड बैंक 1.23 प्रतिशत, अदानी पोर्ट्स 0.82 प्रतिशत, टाइटन कंपनी 0.57 प्रतिशत, आईटीसी 0.54 प्रतिशत और अल्ट्राटेक सीमेंट 0.39 प्रतिशत की कमजोरी के साथ आज के टॉप 5 लूजर्स की सूची में शामिल हुए।
साभार – हिस

Share this news

About desk

Check Also

शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार पर दबाव, सपाट स्तर पर सेंसेक्स और निफ्टी

नई दिल्ली। घरेलू शेयर बाजार में आज शुरुआती कारोबार के दौरान दबाव बनता हुआ नजर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *