नई दिल्ली। टाटा की अगुवाई वाली एअर इंडिया ने 21 मार्च के लिए लंदन हीथ्रो एयरपोर्ट से आने-जाने वाली अपनी सभी फ्लाइटें रद्द कर दी हैं। एयरलाइन ने यह कदम हीथ्रो एयरपोर्ट पर परिचालन के अस्थायी रूप से बंद होने के कारण उठाया है।
एअर इंडिया ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि लंदन स्थित हीथ्रो एयरपोर्ट पर परिचालन अस्थायी रूप से बंद होने के कारण उसकी कई उड़ानें बाधित हुई है, जबकि कुछ उड़ानों को निरस्त करना पड़ा है। एयरलाइन ने बताया बिजली की भारी कमी की वजह से लंदन हीथ्रो एयरपोर्ट को 21 मार्च को 23:59 बजे तक बंद कर दिया गया है। एयरलाइन ने कहा कि अधिक जानकारी या सहायता के लिए संपर्क केंद्र पर +91 1169329333/+91 1169329999 पर कॉल की जा सकती है। एअर इंडिया ने कहा कि यूके जाने वाले ग्राहक कृपया +44 203 757 2760 पर कॉल कर सकते हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक एयरपोर्ट के बंद होने से कम से कम 1,351 उड़ानें प्रभावित हुई हैं, जिससे 2 दो लाख से ज्यादा यात्री प्रभावित हुए हैं। एयरपोर्ट के बंद होने से ब्रिटिश एयरवेज, क्वांटास, यूनाइटेड एयरलाइंस और एअर इंडिया जैसी एयरलाइनों ने उड़ानें रद्द कर दी हैं या उनका मार्ग बदल दिया है, जबकि फ्रैंकफर्ट, पेरिस और मैड्रिड जैसे प्रमुख केंद्रों ने उड़ानों को डायवर्ट किया है।
साभार – हिस
