Home / BUSINESS / ऐतिहासिक और समावेशी बजट, विकसित भारत की दिशा में चल पड़ा है देश: खंडेलवाल

ऐतिहासिक और समावेशी बजट, विकसित भारत की दिशा में चल पड़ा है देश: खंडेलवाल

नई दिल्ली। चांदनी चौक से सांसद और कन्‍फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीन खंडेलवाल ने शनिवार को कहा कि केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा संसद में प्रस्तुत केंद्रीय बजट 2025-26 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के समावेशी विकास के विजन को सार्थक करता है। उन्‍होंने कहा कि अब भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने के रास्ते पर चल पड़ा है।
सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने कहा कि केंद्रीय बजट में 12 लाख रुपये तक की आय पर कोई टैक्स नहीं और इनकम टैक्‍स स्‍लैब में 25 लाख रुपये की आय वाले व्यक्ति को टैक्स में एक लाख रुपये तक का लाभ की घोषणा बहुत बड़ी राहत है, जिसका देशभर के व्यापारियों ने दिल से स्वागत किया है। खंडेलवाल ने केंद्रीय बजट को सशक्त आर्थिक दस्तावेज बताते हुए कहा कि बजट से देश में व्यापार एयर लघु उद्योग को बढ़ावा देने की अनेक घोषणाओं से व्यापार के नए अवसर उपलब्ध होंगे।
कैट महामंत्री ने कहा कि बजट घोषाणा से ईज ऑफ डूइंग बिजनेस के तहत व्यापार करने की प्रक्रिया भी अधिक सुगम होगी। यह बजट देश के समग्र विकास को गति देने वाला, व्यापारियों, उद्यमियों, मध्यम वर्ग और युवाओं के लिए प्रोत्साहन देने वाला है। खंडेलवाल ने कहा कि ये बजट आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक मजबूत कदम है और देश के आर्थिक विकास को नई ऊंचाइयों पर ले जाने वाला साबित होगा। उन्‍होंने कहा कि व्यापार और उद्योग के लिए यह बेहद प्रगतिशील बजट है।
खंडेलवाल ने कहा कि बजट में व्यापार जगत को सहूलियत देने के लिए कराधान (टैक्स) में संतुलन बनाए रखा गया है। डिजिटल और एमएसएमई सेक्टर को बढ़ावा देने के लिए महत्वपूर्ण प्रावधान किए गए हैं। साथ ही ईज ऑफ डूइंग बिजनेस को और सरल बनाया गया है, जिससे व्यापारियों को सीधा लाभ मिलेगा। रोजगार सृजन के लिए नई योजनाओं की घोषणा की गई है। बुनियादी ढांचे (इन्फ्रास्ट्रक्चर) पर निवेश से अर्थव्यवस्था को गति मिलेगी। इसके अलावा स्‍टार्टअप और उद्यमियों के लिए प्रोत्साहन योजनाएँ जो भारतीय अर्थव्यवस्था को नई दिशा देंगी
साभार – हिस

Share this news

About desk

Check Also

अच्युत घटक कोल इंडिया बोर्ड में निदेशक ‘तकनीकी’ नियुक्त, कार्यभार संभाला

नई दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र की खनन कंपनी कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) ने अच्युत घटक को …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *