नई दिल्ली। सोमवार से शुरू हो रहे नए कारोबारी सप्ताह में चार कंपनियां अपने आईपीओ के जरिए प्राइमरी मार्केट में दस्तक देने वाली हैं। इनमें से दाे कंपनियां मेनबोर्ड सेगमेंट की हैं, जबकि दाे कंपनियां एसएमई सेगमेंट की हैं। इसके अलावा पिछले सप्ताह 12 और 13 दिसंबर को लॉन्च हुए चार आईपीओ में भी निवेशक इस सप्ताह 16 और 17 दिसंबर तक बोली लगा सकेंगे। इस सप्ताह 12 कंपनियों के शेयर भी स्टॉक मार्केट में लिस्ट हो सकते हैं।
सप्ताह के दूसरे कारोबार दिन 17 दिसंबर को एनएसीडीएसी इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड का 10.01 करोड़ रुपये का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने वाला है। इस आईपीओ में 19 दिसंबर तक बोली लगाई जा सकेगी। आईपीओ के तहत बोली लगाने के लिए 33 से 35 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है, जबकि लॉट साइज 4,000 शेयर का है। कंपनी के शेयर 24 दिसंबर को बीएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म पर लिस्ट होंगे।
सप्ताह के तीसरे कारोबार के दिन 18 दिसंबर को आईडेंटिकल ब्रेन्स स्टूडियो का 19.95 करोड़ रुपये का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन होगा। इस आईपीओ की क्लोजिंग 20 दिसंबर को होगी। आईपीओ के तहत बोली लगाने के लिए 51 से 54 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है, जबकि लॉट साइज 2,000 शेयर का है। कंपनी के शेयर 26 दिसंबर को एनएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म पर लिस्ट होंगे।
सप्ताह के चौथे कारोबार के दिन 19 दिसंबर को ममता मशीनरी लिमिटेड का 179.39 करोड़ रुपये का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन होगा। इस आईपीओ की क्लोजिंग 23 दिसंबर को होगी। आईपीओ के तहत बोली लगाने के लिए 230 से 243 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है, जबकि लॉट साइज 61 शेयर का है। कंपनी के शेयर 27 दिसंबर को बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होंगे।
इसी दिन ट्रांसरेल लाइटिंग लिमिटेड का 400 करोड़ रुपये का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा। ये आईपीओ 23 दिसंबर को बंद होगा। आईपीओ के तहत बोली लगाने के लिए अभी प्राइस बैंड और लॉट साइज तय नहीं किया गया है। कंपनी के शेयर 27 दिसंबर को ही बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होंगे।
इस सप्ताह इन चार आईपीओ के अलावा पिछले सप्ताह 12 दिसंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुले यश हाई वोल्टेज लिमिटेड और एनवेंचरस नॉलेज सॉल्यूशंस के आईपीओ में 16 दिसंबर तक बोली लगाई जा सकेगी। इनमें से एनवेंचरस नॉलेज सॉल्यूशंस के शेयर 19 दिसंबर को बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होंगे, जबकि यश हाई वोल्टेज लिमिटेड के शेयर 19 दिसंबर को बीएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म पर लिस्ट होंगे।
इसी तरह पिछले सप्ताह 13 दिसंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुले इंटरनेशनल जेमोलॉजिकल इंस्टिट्यूट और हैम्प्स बायो लिमिटेड के आईपीओ में 17 दिसंबर तक बोली लगाई जा सकती है। इंटरनेशनल जेमोलॉजिकल इंस्टिट्यूट कैशियर बीएसई और एनएसई पर 20 दिसंबर को लिस्ट होंगे। इसी दिन हैम्प्स बायो लिमिटेड के शेयर बीएससी के एसएमई प्लेटफॉर्म पर लिस्ट होंगे।
कल से शुरू हो रहे नए कारोबारी सप्ताह के दौरान 12 कंपनियों के शेयर लिस्टिंग के जरिए स्टॉक मार्केट में कारोबार की शुरुआत करने जा रहे हैं। इनमें कल 16 दिसंबर को धनलक्ष्मी क्रॉप साइंस के शेयर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के एसएमई प्लेटफॉर्म पर लिस्ट होंगे। इसके अगले दिन 17 दिसंबर को टॉस द कॉइन और जंगल कैंप्स इंडिया के शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के एसएमई प्लेटफॉर्म पर लिस्ट होंगे।
सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन 18 दिसंबर को मोबिक्विक, साई लाइफ साइंसेज और विशाल मेगा मार्ट के शेयर बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होंगे। इसी दिन पर्पल यूनाइटेड सेल्स और सुप्रीम फैसिलिटी मैनेजमेंट के शेयर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के एसएमई प्लेटफॉर्म पर लिस्ट होकर अपने कारोबार की शुरुआत करेंगे।
गुरुवार यानी 19 दिसंबर को एनवेंचरस नॉलेज सॉल्यूशंस के शेयरों की बीएसई और एनएसई पर लिस्टिंग होगी। इसी दिन यश हाई वोल्टेज लिमिटेड के शेयर बीएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म पर लिस्ट होंगे। सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन 20 दिसंबर को इंटरनेशनल जेमोलॉजिकल इंस्टीट्यूट के शेयरों की बीएसई ओर एनएसई पर लिस्टिंग होगी। इसी दिन हैम्प्स बायो लिमिटेड के शेयर बीएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म पर लिस्ट होंगे।
साभार – हिस
Check Also
लक्ष्मी इंडिया फाइनेंस ने आईपीओ के लिए सेबी के समक्ष डीआरएचपी दाखिल किया
मुंबई/नई दिल्ली। जयपुर स्थित गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी लक्ष्मी इंडिया फाइनेंस लिमिटेड ने आरंभिक सार्वजनिक पेशकश …