Home / BUSINESS / शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार में तेजी का रुख, सेंसेक्स और निफ्टी ने लगाई छलांग

शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार में तेजी का रुख, सेंसेक्स और निफ्टी ने लगाई छलांग

नई दिल्ली। घरेलू शेयर बाजार में आज शुरुआती कारोबार के दौरान मजबूती नजर आ रही है। आज के कारोबार की शुरुआत भी बढ़त के साथ हुई थी। बाजार खुलने के बाद से ही छिटपुट बिकवाली के बीच खरीदारी का जोर लगातार बना रहा, जिसके कारण शेयर बाजार की चाल में तेजी बनी रही। पहले 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सेंसेक्स 0.99 प्रतिशत और निफ्टी 1.01 प्रतिशत की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे थे।
शुरुआती 1 घंटे के कारोबार के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से महिंद्रा एंड महिंद्रा, ट्रेंट लिमिटेड, टेक महिंद्रा, अडाणी पोर्ट्स और टाटा मोटर्स के शेयर 3.42 प्रतिशत से लेकर 2.31 प्रतिशत की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे थे। दूसरी ओर, एचडीएफसी लाइफ, बजाज फिनसर्व, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, आईसीआईसीआई बैंक और हिंडाल्को इंडस्ट्रीज के शेयर 0.80 प्रतिशत से लेकर 0.10 प्रतिशत की गिरावट के साथ कारोबार करते नजर आ रहे थे।
अभी तक के कारोबार में स्टॉक मार्केट में 2,366 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हो रही थी। इनमें से 2,126 शेयर मुनाफा कमा कर हरे निशान में कारोबार कर रहे थे, जबकि 240 शेयर नुकसान उठा कर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 28 शेयर लिवाली के सपोर्ट से हरे निशान में बने हुए थे। दूसरी ओर 2 शेयर बिकवाली के दबाव में लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। जबकि निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 43 शेयर हरे निशान में और 7 शेयर लाल निशान में कारोबार करते नजर आ रहे थे।
बीएसई का सेंसेक्स आज 208.99 अंक की मजबूती के साथ 77,548 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होते ही खरीदारों ने लिवाली का जोर बना दिया, जिसके कारण इस सूचकांक की चाल में तेजी आ गई। लगातार हो रही खरीदारी के सपोर्ट से ये सूचकांक उछल कर 78,177.53 अंक के स्तर तक पहुंच गया। बाजार में लगातार जारी खरीद-बिक्री के बीच शुरुआती पहले 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे सेंसेक्स 761.89 अंक की तेजी के साथ 78,100.90 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
सेंसेक्स की तरह एनएसई के निफ्टी ने आज 75.75 अंक की बढ़त के साथ 23,529.55 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलते ही तेजड़ियों ने खरीदारी शुरू कर दी, जिसके कारण इस सूचकांक की चाल में तेजी आ गई। लगातार हो रही लिवाली के सपोर्ट से सुबह 10 बजे के करीब ये सूचकांक उछल कर 23,709.60 अंक तक पहुंच गया। बाजार में लगातार जारी लिवाली और बिकवाली के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे निफ्टी 238 अंक की मजबूती के साथ 23,691.80 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
इसके पहले पिछले कारोबारी दिन सोमवार को सेंसेक्स 241.30 अंक यानी 0.31 प्रतिशत की गिरावट के साथ 77,339.01 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी ने 78.90 अंक यानी 0.34 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 23,453.80 अंक के स्तर पर सोमवार के कारोबार का अंत किया था।
साभार -हिस

Share this news

About desk

Check Also

लक्ष्‍मी इंडिया फाइनेंस ने आईपीओ के लिए सेबी के समक्ष डीआरएचपी दाखिल किया

मुंबई/नई दिल्ली। जयपुर स्थित गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी लक्ष्मी इंडिया फाइनेंस लिमिटेड ने आरंभिक सार्वजनिक पेशकश …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *