नई दिल्ली। ऑनलाइन पेमेंट प्लेटफॉर्म पेटीएम ने अपने मर्चेंट पार्टनर्स के लिए एक विशेष स्वास्थ्य और आय सुरक्षा योजना मात्र 35 रुपये प्रति माह पर ‘हेल्थ साथी’ प्लान लॉन्च किया है।
पेटीएम ने बुधवार को ‘एक्स’ पोस्ट पर जारी एक बयान में कहा कि वन 97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड (ओसीएल) ने अपने मर्चेंट पार्टनर्स के लिए एक विशेष स्वास्थ्य और आय सुरक्षा योजना ‘पेटीएम हेल्थ साथी’ लॉन्च किया है। ये योजना ‘पेटीएम फॉर बिजनेस’ एप पर उपलब्ध है।
पेटीएम ब्रांड का स्वामित्व रखने वाली कंपनी ने कहा कि हम अपने व्यापारी भागीदारों की भलाई का ख्याल रखते हैं। “हेल्थ साथी” योजना के साथ व्यापारियों के लिए किफायती स्वास्थ्य सेवा और आय सुरक्षा योजनाएं पेश की जा रही हैं, जिसकी शुरुआती कीमत केवल 35 रुपये है। कंपनी की यह पहल पेटीएम के अपने मर्चेंट पार्टनर्स के विशाल नेटवर्क को किफायती, व्यापक स्वास्थ्य सेवा लाभ प्रदान करके समर्थन देने के चल रहे प्रयासों का हिस्सा है।
साभार – हिस
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
