नई दिल्ली। वेदांता लिमिटेड का वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही में कुल एल्युमीनियम उत्पादन सालाना आधार पर चार फीसदी बढ़कर 5,98,000 टन रहा है। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी ने 5,74,000 टन एल्युमीनियम का उत्पादन किया था।
वेदांता ने गुरुवार को शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि 31 मार्च को समाप्त वित्त वर्ष 2023-24 की (जनवरी-मार्च) चौथी तिमाही के दौरान कुल एल्युमीनियम उत्पादन सालाना आधार पर चार फीसदी बढ़कर 5,98,000 टन रहा है। इससे पिछले वित्त वर्ष 2022-23 की समान तिमाही में कंपनी का एल्युमीनियम उत्पादन 5,74,000 टन रहा था।
कंपनी ने बताया कि बेहतर परिचालन प्रदर्शन के दम पर ओडिशा में लांजीगढ़ रिफाइनरी इकाई में एल्यूमिना उत्पादन 18 फीसदी बढ़कर 4,48,000 टन रहा है। हालांकि, जिंक इंडिया में चौथी तिमाही के दौरान खनन धातु का उत्पादन घटकर 2,99,000 टन रहा है जबकि वित्त वर्ष 2022-23 की इसी अवधि में यह 3,01,000 टन से अधिक रहा था। इसके अलावा रिफाइंड जिंक उत्पादन दो फीसदी बढ़कर 2,20,000 टन रहा जबकि रिफाइंड सीसा का उत्पादन घटकर 53,000 टन रहा।
उल्लेखनीय है कि वेदांता लिमिटेड एक भारतीय बहुराष्ट्रीय खनन कंपनी है। इस कंपनी का मुख्यालय महाराष्ट्र के मुंबई में स्थित है जबकि इसका मुख्य परिचालन गोवा, कर्नाटक, राजस्थान और ओडिशा में लौह अयस्क, सोना और एल्यूमीनियम खदानों में है।
साभार -हिस
Check Also
हरे निशान पर बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 1961 अंक उछला
बाजार में तेजी से निवेशकों की संपत्ति 7.25 लाख करोड़ रुपये बढ़ी नई दिल्ली। अडाणी …