नई दिल्ली, दिवाली से पहले सार्वजनिक क्षेत्र की तेल एवं गैस विपणन कंपनियों ने विमान टरबाइन ईंधन (एटीएफ) में 6,854.25 रुपये प्रति किलोलीटर यानी 5.8 फीसदी की कटौती की है। विमान ईंधन की कीमत में लगातार चार बार बढ़ोतरी के बाद यह कटौती की गई है। नई दरें लागू हो गई हैं।
सार्वजनिक क्षेत्र की तेल एवं गैस विपणन कंपनियों की ओर से बुधवार को जारी अधिसूचना के मुताबिक राजधानी नई दिल्ली में विमानन टरबाइन ईंधन की कीमत 6,854.25 रुपये कम होकर 1,18,199.17 रुपये प्रति किलोलीटर से 1,11,344.92 रुपये प्रति किलोलीटर हो गई है। पिछले महीने अक्टूबर में एटीएफ की कीमत में 5 फीसदी का इजाफा हुआ था।
अधिसूचना के मुताबिक कोलकाता में एटीएफ 6,812.63 रुपये घट कर 1,19,884.45 रुपये प्रति किलोलीटर पर आ गया है, जो पहले 1,26,697.08 रुपये प्रति किलोलीटर था। वहीं, मुंबई में एटीएफ 6,470.42 रुपये सस्ता होकर 1,04,121.89 रुपये प्रति किलोलीटर पर आ गया हैं, जो पहले 1,10,592.31 रुपये प्रति किलोलीटर था। इसी तरह चेन्नई में एटीएफ की कीमत 7,044.95 रुपये सस्ता होकर 1,15,378.97 रुपये प्रति किलोलीटर पर आ गया है, पहले 1,22,423.92 रुपये प्रति किलोलीटर था।
इस तरह विमान ईंधन की कीमत में करीब छह फीसदी की कटौती की गई है। एटीएफ की कीमतों में कटौती ने एयरलाइन कंपनियों के बोझ को कम कर दिया है। दरअसल, विमान में एटीएफ की परिचालन लागत 40 फीसदी होती है।
साभार -हिस