Home / BUSINESS / अक्टूबर में जीएसटी संग्रह 13 फीसदी बढ़ा, सरकार ने जुटाए 1.72 लाख करोड़ रुपये

अक्टूबर में जीएसटी संग्रह 13 फीसदी बढ़ा, सरकार ने जुटाए 1.72 लाख करोड़ रुपये

नई दिल्ली, दीपावली से पहले वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) राजस्व संग्रह से सरकार का खजाना भर गया है। अक्टूबर में जीएसटी राजस्व संग्रह 1.72 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। सितंबर में जीएसटी राजस्व संग्रह 1.63 लाख करोड़ रुपये रहा था। सालाना आधार पर 13 फीसदी वृद्धि दर्ज की गई है।

वित्त मंत्रालय ने बुधवार को एक बयान में कहा कि अक्टूबर में जीएसटी राजस्व संग्रह सालाना आधार पर 13 फीसदी उछल कर 1.72 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इससे पिछले महीने में जीएसटी संग्रह 1.63 लाख करोड़ रुपये रहा था। यह जीएसटी राजस्व संग्रह का दूसरा सबसे उच्चतम मासिक आंकड़ा है। अप्रैल 2023 में जीएसटी संग्रह 1.87 लाख करोड़ रुपये रहा था। एक साल पहले अक्टूबर 2022 में जीएसटी संग्रह 1.52 लाख करोड़ रुपये रहा था।

आंकड़ों के मुताबिक अक्टूबर 2023 में जीएसटी संग्रह 1,72,003 करोड़ रुपये रहा है। इसमें सीजीएसटी 30,062 करोड़ रुपये, एसजीएसटी 38,171 करोड़ रुपये, आईजीएसटी 91,315 करोड़ रुपये (माल के आयात पर संग्रह किए 42,127 करोड़ रुपये सहित) और सेस 12,456 करोड़ रुपये रहा है। इसमें सेस में माल के आयात से मिले 1294 करोड़ रुपये शामिल हैं। मंत्रालय के मुताबिक वित्त वर्ष 2023-24 में औसत मासिक जीएसटी राजस्व संग्रह 1.66 लाख करोड़ रुपये रहा है। यह पिछले साल की तुलना में 11 फीसदी अधिक है।
साभार -हिस

Share this news

About desk

Check Also

ITR वेरीफाई नहीं करेंगे तो अटक जाएगा रिफंड, यहां जानें रिटर्न को ऑनलाइन या ऑफलाइन कैसे करें सत्यापित

इनकम टैक्स रिटर्न भरना ही काफी नहीं है। रिटर्न भरने के साथ-साथ उसे वेरीफाई भी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *