नई दिल्ली, निजी क्षेत्र के कोटक महिंद्रा बैंक ने वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) के नतीजे का ऐलान कर दिया है। जुलाई-सितंबर तिमाही में बैंक का मुनाफा 24 फीसदी बढ़कर 3,191 करोड़ रुपये रहा है। पिछले साल की समान अवधि में बैंक का एकल आधार पर शुद्ध लाभ 2,581 करोड़ रुपये रहा था।
बैंक ने शनिवार को शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि चालू वित वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही में बैंक का मुनाफा 24 फीसदी बढ़कर 3,191 करोड़ रुपये रहा है। पिछले साल की समान अवधि में बैंक का शुद्ध लाभ 2,581 करोड़ रुपये रहा था। कोटक महिंद्रा ने कहा कि प्रमुख कारोबार से आय बेहतर होने एवं फंसा कर्ज कम होने से बैंक का प्रदर्शन सुधरा है।
इस अवधि में बैंक की कुल आय 13,507 करोड़ रुपये रही है जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में यह 9,925 करोड़ रुपये थी। बैंक की शुद्ध ब्याज आय 23 फीसदी बढ़कर 6,297 करोड़ रुपये हो गई जबकि जुलाई-सितंबर, 2022 में यह 5,099 करोड़ रुपये रही थी। इसी तरह बैंक का शुद्ध ब्याज मार्जिन भी बढ़कर 5.22 फीसदी हो गया जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में यह 5.17 फीसदी था।
इसके अलावा परिसंपत्ति गुणवत्ता के मोर्चे पर भी बैंक का प्रदर्शन सुधरा है। बैंक का सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्ति (एनपीए) घटकर सकल कर्ज का 1.72 फीसदी हो गई जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में यह 2.08 फीसदी थी। इसी तरह कोटक महिंद्रा बैंक का शुद्ध एनपीए भी घटकर 0.37 फीसदी पर आ गया, जो सालभर पहले 0.55 फीसदी था। बैंक का पूंजी पर्याप्तता अनुपात 21.7 फीसदी था।
साभार -हिस