Home / BUSINESS / घरेलू शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन गिरावट, निवेशकों को 28 हजार करोड़ की चपत

घरेलू शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन गिरावट, निवेशकों को 28 हजार करोड़ की चपत

  •  शानदार रिकवरी के बाद वापस लाल निशान में लुढ़का बाजार

नई दिल्ली, घरेलू शेयर बाजार आज लगातार दूसरे दिन गिरावट के साथ बंद हुआ। आज के कारोबार की शुरुआत कमजोरी के साथ हुई थी। दिन के कारोबार के दौरान खरीदारों ने लिवाली का जोर बनाकर कुछ देर के लिए शेयर बाजार को हरे निशान में भी पहुंचाया, लेकिन कारोबार के आखिरी एक घंटे में दोबारा बने बिकवाली के दबाव की वजह से सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांकों ने एक बार फिर लाल निशान में गोता लगा दिया। पूरे दिन के कारोबार के बाद सेंसेक्स 0.19 प्रतिशत और निफ्टी 0.22 प्रतिशत की कमजोरी के साथ बंद हुए।
आज के कारोबार में रियल्टी, ऑटोमोबाइल और एफएमसीजी सेक्टर के शेयरों में सबसे अधिक खरीदारी होती रही। इसी तरह पब्लिक सेक्टर एंटरप्राइज और फार्मास्यूटिकल इंडेक्स भी बढ़त के साथ बंद हुए। दूसरी ओर, पीएसयू बैंक, मेटल और आईटी इंडेक्स गिरावट के साथ बंद हुए। ब्रॉडर मार्केट में भी आज लगातार दबाव बना रहा, जिसकी वजह से मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स मामूली गिरावट के साथ सपाट स्तर पर बंद हुए। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.05 प्रतिशत की कमजोरी के साथ बंद हुआ। इसी तरह स्मॉलकैप इंडेक्स ने 0.04 प्रतिशत की गिरावट के साथ आज के कारोबार का अंत किया।
आज बाजार की गिरावट के कारण स्टॉक मार्केट के निवेशकों की संपत्ति में करीब 28 हजार करोड़ रुपये की कमी हो गई। बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन आज के कारोबार के बाद घटकर 321.79 लाख करोड़ रुपये (अस्थाई) हो गया, जबकि पिछले कारोबारी दिन यानी गुरुवार को इनका मार्केट कैपिटलाइजेशन 322.07 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह निवेशकों को आज के कारोबार से करीब 28 हजार करोड़ रुपये का नुकसान हो गया।
आज दिनभर के कारोबार में बीएसई में 3,820 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें 1,799 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए, जबकि 1,866 शेयरों में गिरावट का रुख रहा, वहीं 155 शेयर बिना किसी उतार चढ़ाव के बंद हुए। एनएसई में आज 2,077 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें से 971 शेयर मुनाफा कमाकर हरे निशान में और 1,106 शेयर नुकसान उठाकर लाल निशान में बंद हुए। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 16 शेयर बढ़त के साथ और 14 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए, जबकि निफ्टी में शामिल शेयरों में से 25 शेयर हरे निशान में और 25 शेयर लाल निशान में बंद हुए।
बीएसई का सेंसेक्स आज 374.18 अंक की कमजोरी के साथ 66,034.21 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होते ही बाजार में लिवालों और बिकवालों के बीच खींचतान की स्थिति बन गई, जिसमें बिकवालों का पलड़ा भारी होता नजर आया। लगातार हो रही बिकवाली की वजह से दोपहर 11 बजे के करीब ये सूचकांक 512.98 अंक टूट कर 65,895.41 अंक के स्तर पर पहुंच गया, लेकिन इसके बाद खरीदारों ने अपना दम दिखाया, जिससे इस सूचकांक की चाल में भी रफ्तार आने लगी। लगातार हो रही लिवाली के सपोर्ट से दोपहर 2 बजे के कुछ देर बाद ये सूचकांक निचले स्तर से 580 अंक से अधिक की छलांग लगा कर 70.51 अंक की बढ़त के साथ 66,478.90 अंक के स्तर पर पहुंचने में सफल रहा, लेकिन इसके बाद बाजार में एक बार फिर बिकवाली का दबाव बन गया। इसके कारण सेंसेक्स ऊपरी स्तर से करीब 200 अंक लुढ़क कर 125.65 अंक की गिरावट के साथ 66,282.74 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
सेंसेक्स की तरह ही एनएसई के निफ्टी ने आज 139.45 अंक टूट कर 19,654.55 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। दिन के पहले सत्र के कारोबार में बिकवाली के दबाव की वजह से ये सूचकांक 158.70 अंक का गोता लगा कर 19,635.30 अंक तक पहुंच गया, लेकिन इसके बाद खरीदारी का जोर बन जाने की वजह से इस सूचकांक ने भी रिकवरी शुरू कर दी। दिन के दूसरे सत्र में खरीदारी के सपोर्ट से ये सूचकांक निचले स्तर से करीब 170 अंक की रिकवरी करके 11.40 अंक की बढ़त के साथ 19,805.40 अंक तक पहुंचने में कामयाब रहा, लेकिन कारोबार के आखिरी घंटे में मुनाफावसूली शुरू हो जाने की वजह से निफ्टी ने दोबारा लाल निशान में गोता लगाकर 42.95 अंक की कमजोरी के साथ 19,751.05 अंक के स्तर पर आज के कारोबार का अंत किया।
पूरे दिन के कारोबार के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से टाटा मोटर्स 4.73 प्रतिशत, इंडसइंड बैंक 2.77 प्रतिशत, एचसीएल टेक्नोलॉजी 2.63 प्रतिशत, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स 2.35 प्रतिशत और नेस्ले 2.08 प्रतिशत की मजबूती के साथ आज के टॉप 5 गेनर्स की सूची में शामिल हुए। दूसरी ओर, एक्सिस बैंक 2.40 प्रतिशत, इंफोसिस 2.34 प्रतिशत, अडाणी एंटरप्राइजेज 2.07 प्रतिशत, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 1.69 प्रतिशत और विप्रो 1.45 प्रतिशत की कमजोरी के साथ आज के टॉप 5 लूजर्स की सूची में शामिल हुए।
साभार -हिस

Share this news

About desk

Check Also

मारुति सुजुकी 01 फरवरी से वाहनों की कीमतें 32,500 रुपये तक बढ़ाएगी

नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ने अपने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *