नई दिल्ली, भारत निवेशकों, इनक्यूबेटरों और इच्छुक उद्यमियों के बीच सर्वोत्तम प्रथाओं और आपसी सहयोग बढ़ाने के लिए इस साल ब्रिक्स स्टार्टअप फोरम की शुरुआत करेगा।
वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने ब्रिक्स देश के उद्योग मंत्रियों की सातवीं बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि भारत सरकार की स्टार्टअप इंडिया पहल से देश में करीब एक लाख स्टार्टअप का गठन हुआ है। उन्होंने कहा कि इस कारण नई दिल्ली इस क्षेत्र में अन्य ब्रिक्स सदस्यों को अपना समर्थन दे सकती है।
दक्षिण अफ्रीका की मेजबानी में ऑनलाइन आयोजित इस बैठक में ब्रिक्स देशों के उद्योग मंत्रियों ने एक संयुक्त घोषणा को अपनाया है। मंत्रियों ने ब्रिक्स देशों के बीच डिजिटलीकरण, औद्योगीकरण, नवाचार, समावेशन और निवेश को बढ़ावा देने की जरूरत पर जोर दिया। ब्रिक्स देश के सदस्यों में ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका शामिल हैं।
साभार -हिस
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
