नई दिल्ली, महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड (एमएंडएम) ने चालू वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) के नतीजे का ऐलान कर दिया है। 30 जून को समाप्त अप्रैल-जून तिमाही में एमएंडएम का मुनाफा 56.04 फीसदी उछलकर 3,683.87 करोड़ रुपये रहा है। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी को 2,360.70 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध लाभ हुआ था।
एमएंडएम ने शुक्रवार को शेयर बाजार को बताया कि चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में उसका एकीकृत शुद्ध लाभ यानी मुनाफा 56.04 फीसदी बढ़कर 3,683.87 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी को 2,360.70 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध लाभ हुआ था। कंपनी ने बताया कि उसके बेहतर तिमाही नतीजे में वाहन खंड के मजबूत प्रदर्शन का विशेष योगदान रहा है।
इसी तरह वित्त वर्ष 2023-24 की अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी की परिचालन आय 17.57 फीसदी बढ़कर 33,406.44 करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहले इसी अवधि में 28,412.38 करोड़ रुपये थी। इस दौरान कंपनी का कुल खर्च 26,195.01 करोड़ रुपये के मुकाबले बढ़कर 30,492.08 करोड़ रुपये हो गया है।
साभार -हिस