भुवनेश्वर। अमेरिका के सिलिकन पावर कंपनी ओडिशा में 150 एमएम सिलिकन कार्बाइड मैन्युफैक्चरिंग फेसिलिटी स्थापित करेगी। कंपनी इस परियोजना में कुल एक हजार करोड़ रुपये का निवेश करेगी। इस ग्रुप के भारतीय सब्सिडरी कंपनी आरआरआई पावर इलेक्ट्रोनिक्स द्वारा निवेश किया जाएगा। अमेरिका में पूंजी निवेश आकर्षित करने के लिए राज्य सरकार का एक प्रतिनिधिदल वहां गया हुआ है। कंपनी के प्रोमोटर डा हर्षद मेहता ने इस संबंधी लेटर आफ इंटेंट राज्य सरकार के प्रतिनिधिमंडल को प्रदान किया। मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा यह जानकारी दी गई है।
मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार डा मेहता के नेतृत्व में एक टीम आगामी एक माह के अंदर ओडिशा का दौरा करेगी। आगामी 18 से 24 माह के बीच कंपनी अपना कार्य़ शुरु कर देगी।
Check Also
मारुति सुजुकी 01 फरवरी से वाहनों की कीमतें 32,500 रुपये तक बढ़ाएगी
नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ने अपने …