-
वित्त विभाग ने 21 जुलाई तक प्रथम अनुपूरक बजट के लिए मांगा प्रस्ताव
रांची। झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र 28 जुलाई से प्रारंभ हो रहा है और 31 जुलाई को प्रथम अनुपूरक बजट पेश किया जायेगा। वित्त सचिव अजय कुमार सिंह झारखंड ने प्रथम अनुपूरक व्यय विवरणी 2023-24 के लिए विभिन्न विभागों से प्रस्ताव मांगा है। ऐसे में वित्त विभाग ने भारत सरकार द्वारा केंद्र प्रायोजित स्कीम, केंद्रीय स्कीम की हिस्सेदारी में परिवर्तन के फलस्वरूप यदि बजट में संशोधन की आवश्यकता है तो उस पर प्रस्ताव देने को कहा है।
इसके अलावा विगत वर्ष, चालू वित्तीय वर्ष में केंद्र प्रायोजित योजना या केंद्रीय सेक्टर स्कीम में भारत सरकार से राशि प्राप्त हो गयी है और उसका उपबंध नहीं किया गया है या जो राशि से वह पर्याप्त नहीं है तो उसके संबंध में प्रस्ताव मांगा गया है। सभी प्रस्तावों पर विभागीय मंत्री व योजना सह विकास विभाग की सहमति के बाद ही ऑनलाइन या ऑफलाइन वित्त विभाग को भेजा जायेगा। वित्त विभाग ने इसके अलावा सिर्फ आकस्मिक स्थिति वाले प्रस्ताव देने को कहा है। सारे प्रस्ताव 20 और 21 जुलाई तक देने को कहा गया है।
पोस्ट- डेस्क, इण्डो एशियन टाइम्स
साभार-हिस