इण्डो एशियन टाइम्स, नई दिल्ली,
वाहन निर्माता कंपनी हुंडई मोटर इंडिया ने अपना नया मॉडल ‘एक्सटर’ भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 5.99 लाख रुपये है। कंपनी ने इसे टाटा मोटर्स के पंच मॉडल के मुकाबले में बाजार में उतारा है।
कंपनी ने सोमवार को जारी बयान में बताया कि एक्सटर मॉडल 1.2 लीटर क्षमता वाले पेट्रोल इंजन से लैस है, जो मैनुअल एवं ऑटोमैटिक दोनों संस्करणों में उपलब्ध है। हुंडई मोटर का दावा है कि इस मॉडल का मैनुअल संस्करण एक लीटर पेट्रोल में 19.4 किलोमीटर की दूरी तय करेगा। इसकी शुरुआती कीमत 5.99 लाख रुपये है, जबकि उच्च संस्करण की कीमत 9.31 लाख रुपये है।
हुंडई मोटर ने एक्सटर के ऑटोमैटिक संस्करण वाले मॉडल की शुरुआती कीमत 7.96 लाख रुपये रखा है। यह एक लीटर में अधिकतम 19.2 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है। कंपनी ने इस मॉडल को सीएनजी संस्करण में भी उतारा है, जिसकी कीमत 8.23 लाख रुपये रखी गई है। कंपनी ने इस संस्करण के एक किलोग्राम सीएनजी में 27.1 किलोमीटर के माइलेज का दावा किया है। कंपनी का दावा है कि ये स्पोर्ट्स यूटिलिटी वाहन (एसयूवी) खंड में भारत की सबसे सस्ती कार है।
Posted by: Desk, Indo Asian Times