Home / BUSINESS / क्रिप्टो करेंसी मार्केटः 31 हजार डॉलर के स्तर से नीचे लुढ़का बिटकॉइन

क्रिप्टो करेंसी मार्केटः 31 हजार डॉलर के स्तर से नीचे लुढ़का बिटकॉइन

  • टॉप 10 में शामिल हर क्रिप्टो करेंसी रेड जोन में

नई दिल्ली। क्रिप्टो करेंसी मार्केट में आज जबरदस्त दबाव की स्थिति बनी हुई है। बिटकॉइन और एथेरियम समेत मार्केट कैप के लिहाज से टॉप 10 में शामिल हर क्रिप्टो करेंसी आज रेड जोन में हैं। इस दबाव की वजह से बिटकॉइन भी लुढ़क कर 31 हजार डॉलर के स्तर से नीचे आ गया है। हालांकि क्रिप्टो करेंसी मार्केट में बिटकॉइन की हिस्सेदारी में मामूली बढ़ोतरी हुई है।

अगर ओवरऑल क्रिप्टो करेंसी मार्केट की बात करें, तो पिछले 24 घंटे के दौरान क्रिप्टो करेंसी का ग्लोबल मार्केट कैप 3.10 प्रतिशत घट गया है। फिलहाल क्रिप्टो करेंसी का ग्लोबल मार्केट कैप 1.17 लाख करोड़ डॉलर यानी करीब 96.81 लाख करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया है।

भारत में क्रिप्टो करेंसी का कारोबार करने वाली अधिकृत कंपनी कॉइन मार्केट कैप के मुताबिक भारतीय समयानुसार शाम 5 बजे तक 1 बिटकॉइन की कीमत 3.10 प्रतिशत घट कर 30,098.72 डॉलर यानी 24.91 लाख रुपये के स्तर पर पहुंच गई थी। इसी तरह दुनिया की दूसरी सबसे क्रिप्टो करेंसी एथेरियम की कीमत भी 4.16 प्रतिशत टूट कर 1,859.55 डॉलर के स्तर पर आ गई थी।

शाम 5 बजे तक बिटकॉइन और एथेरियम के अलावा अन्य प्रमुख क्रिप्टो करेंसीज में टेथर 0.02 प्रतिशत, बीएनबी 3.35 प्रतिशत, यूएसडी कॉइन 0.01 प्रतिशत, एक्सआरपी 3.01 प्रतिशत, कार्डानो 3.04 प्रतिशत, डोजेकॉइन 3.72 प्रतिशत, सोलाना 1.52 प्रतिशत और लिटेकॉइन 7.70 प्रतिशत की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे।

कॉइन मार्केट कैप के मुताबिक टॉप 10 क्रिप्टो करेंसी की कीमत में गिरावट आने के बावजूद पिछले 24 घंटे के कारोबार के दौरान क्रिप्टो करेंसी मार्केट में लेन-देन में तेजी आई है। इस अवधि में करीब 4,190 करोड़ डॉलर यानी करीब 3.47 लाख करोड़ रुपये कीमत की क्रिप्टो करेंसी की लेनदेन हुई है। पिछले एक दिन की तुलना में लेनदेन का ये स्तर 12.61 प्रतिशत अधिक रहा है। आज के कारोबार में हुई खरीद बिक्री के बाद क्रिप्टो करेंसी मार्केट में कीमत घटने के बावजूद बिटकॉइन की हिस्सेदारी 0.02 प्रतिशत बढ़ कर 49.90 प्रतिशत हो गई है।

पोस्ट – इण्डो एशियन टाइम्स
सभार – हिस

Share this news

About admin

Check Also

मांझी ने खादी कारीगरों को समर्थन देने वाली योजनाओं को व्यापक बनाने पर दिया बल

केंद्रीय एमएसएमई मंत्री जीतन राम मांझी ने केवीआईसी संचालित योजनाओं और कार्यक्रमों की समीक्षा की …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *