रीवा। राशन वितरण में हेरा-फेरी करने पर शासकीय उचित मूल्य दुकान गाड़ा के सेल्समैन श्रीकांत द्विवेदी के विरूद्ध थाना शाहपुर में एफआईआर दर्ज करायी गयी है। यह जानकारी शुक्रवार को जिला आपूर्ति अधिकारी ओपी पाण्डेय ने दी।
उन्होंने बताया कि हनुमना विकासखण्ड की उचिम मूल्य दुगान गाड़ा के निरीक्षण करने पर राशन वितरण में गड़बड़ी पायी गयी। दुकान में भण्डारित 159 Ïक्वटल 95 किलो ग्राम गेंहू, 170 क्विंटल 57 किलो ग्राम चावल, 1500 किलो नमक तथा 6 किलो ग्राम शक्कर कम पायी गयी। इसकी कुल राशि 11 लाख 26 हजार रूपये है इसकी हेरा-फेरी के कारण सेल्समैन के विरूद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है साथ ही भारतीय दण्ड संहिता के तहत थाना शाहपुर में एफआईआर दर्ज करायी गयी है। गरीबों के लिए आवंटित खाद्यान्न के वितरण में गड़बड़ी करने वालों पर कठोर कार्यवाही की जायेगी।
पोस्ट – इण्डो एशियन टाइम्स
सभार – हिस