नई दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत एक दशक से भी कम समय में बदल गया है। साथ ही आज विश्व व्यवस्था में एक स्थान हासिल करने की ओर अग्रसर है। अमेरिकी ब्रोकरेज कंपनी मॉर्गन स्टेनली रिसर्च की जारी एक रिपोर्ट में यह बात कही गई है।
मॉर्गन स्टेनली की रिपोर्ट के मुताबिक भारत एशिया और वैश्विक वृद्धि में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाने को तैयार है। रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत एक दशक से कम समय में मजबूत हुआ है। यह भारत 2013 से अलग है, जो दस साल के छोटे से समय में दुनिया की व्यवस्था में अपना स्थान बना लिया है।
ब्रोकरेज कंपनी ने प्रधानमंत्री मोदी के पद संभालने के बाद 2014 से अबतक हुए 10 बड़े बदलावों का जिक्र किया है। रिपोर्ट के मुताबिक भारत में कॉरपोरेट टैक्स की दर को अन्य देशों के बराबर किया गया है। इसके अलावा बुनियादी ढांचे में निवेश बढ़ रहा है। रिपोर्ट में कहा गया है कि माल एवं सेवा कर (जीएसटी) संग्रह लगातार बढ़ रहा है। इसके साथ ही सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के फीसदी में डिजिटल लेन-देन बढ़ रहा है, जो अर्थव्यवस्था के संगठित होने का संकेत है।
साभार -हिस
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
